राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान जीतने के लिए अमित शाह का ये 'एक्सक्लूसिव प्लान' हुआ लीक, इस तरह जिताएंगे बीजेपी को

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रसीडेंट अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और उनका हौसला अफजाई करने 11 सितंबर को जयपुर से तूफानी दौरा शुरू करेंगे। शाह का विशेष फोकस राजस्थान पर है। चुनावी माहौल में अमित शाह ने 24 दिनों में अपने ताबड़तोड़ 6 दौरे तय कर लिए हैं। उन्होंने अपने दौरों में राजस्थान के सातों संभागों को शामिल किया है। अमित शाह के दौरों को लेकर भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। संगठन ने उनके दौरा सफल बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

By this plan of amit shah BJP will win in rajasthan elections

राजस्थान में भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ पनप रही एंटी इनकंबेंसी की आहट को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुन लिया है। शाह का ध्यान राजस्थान पर है। हांलाकि चुनाव चार राज्यों में होने हैं, लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा की हालत सबसे अधिक नाजुक है। यहां पार्टी से कुछ जातियां नाराज चल रही हैं और कर्मचारियों संगठन भी सरकार के खिलाफ माहौल बना रहे हैं।

By this plan of amit shah BJP will win in rajasthan elections

अमित शाह का दौरा 11 सितंबर से जयपुर से शुरू होगा। यहां वे राजधानी जयपुर में दिन में चार कार्यक्रमों शामिल होंगे। वे यहां जयपुर संभाग शक्ति केंद्र प्रमुख के साथ बैठक करेंगे, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रादेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होकर अमित शाह भाजपा के पदाधिकारियों व भाजपा नेताओं को आगामी चुनावों के लिए मार्गदर्शन देंगे और कार्यकर्ता में भी जोश भरेंगे।

By this plan of amit shah BJP will win in rajasthan elections

इसके बाद जोधपुर सम्भाग में पाली 16 सितम्बर को पहुंचेंगे। जोधपुर सम्भाग में ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का विरोध हुआ था। इस दौरे के दौरान वे राजस्थान गौरव यात्रा के हो रहे विरोध को भी समझेंगे और मारवाड़ के लिए बीजेपी की चुनावी रणनीति को जांचेंगे। फिर वे अजमेर और उदयपुर संभाग में अपने दौरे के लिए 18 सितंबर को पहुंचेगे। नागौर में स्तरीय किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उदयपुर में वे कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और संभाग स्तरीय जनजाति सम्मेलन में भाग लेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 22 सितम्बर भरतपुर संभाग के करौली में आएंगे और यहां भी राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सितंबर के अंतिम सप्ताह में 26 तारीक को वे जयपुर फिर लौटेंगे और धानक्या में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अक्टूबर के के पहले सप्ताह बीकानेर सम्भाग का दौरा करेंगे। इस दौरान वे शेखावाटी के सालासर भी पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- एससी/एसटी एक्ट विरोध: बीजेपी नेताओं को दिखाए काले झंडे,महापौर को दी चूड़ी और मेकअप का सामान

Comments
English summary
By this plan of amit shah BJP will win in rajasthan elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X