रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस दीवाली श्याम खाटू मंदिर में जलेंगे 11 हजार दीये

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Diwali
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समता कॉलोनी स्थित श्याम खाटू मंदिर में दीपावली की रात एक साथ 11 हजार दीये जलाए जाएंगे। इनमें सबसे छोटा दीया एक चम्मच तेल से जलेगा, जबकि सबसे बड़ा दीया आधा लीटर तेल से अपनी रोशनी बिखेरेगा। इसे लेकर मंदिर परिसर में भव्य तैयारी की जा रही है।

इस तरह 11 हाज दीये से जब समता कॉलोनी का श्याम खाटू मंदिर रोशन होगा तो आसपास का पूरा क्षेत्र मन को अद्भुत शांति देने वाली रोशनी से जगमगा उठेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ 11 हजार दीये यहां जलाए जाएंगे।

श्याम सत्संग महिला मंडल धनतेरस यानी पहली नवंबर, शुक्रवार शाम छह बजे यह आयोजन करने जा रहा है। 11 हजार में से 2500 दीये कोलकाता से विशेष ऑर्डर देकर मंगाए जा रहे हैं। इन डिजाइनर दीयों को स्टोन, बीट्स और ग्लिटर से डेकोरेट किया गया है। ये भिन्न और आकर्षक आकार में होंगे। बाकी दिए स्थानीय स्तर पर रायपुरा के कुम्हारों से मंगवाए जा रहे हैं।

श्याम सत्संग महिला मंडल की मंजू अग्रवाल, रेखा बजाज, संगीता सरावगी ने बताया कि इस आयोजन में कोई भी शामिल हो सकता है। सबसे छोटा दीया एक चम्मच तेल से जलेगा जबकि सबसे बड़ा दीया आधा लीटर तेल से। सभी दीये जलाने के लिए 125 लीटर तेल, तीस किलोग्राम बाती और 200 कैंडल की व्यवस्था मंदिर में की गई है। स्थानीय बाजार के अलावा कुछ बाती वृंदावन से भी मंगाई जा रही है। इसके कोने में ऑरेंज कलर के चंदन का खास लेप लगा है।

बताया जाता है कि श्याम खाटू मंदिर परिसर, सीढ़ी और गैलरी में भी दिए जलाए जाएंगे। धनतेरस वाले दिन सुबह से ही दिए जलाने की तैयारी शुरू हो जाएगी। मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर को रंगोली से सजाया जाएगा। गेंदा और गुलाब की पंखुड़ियों के अलावा रंग-बिरंगे भूसे और धान से रंगोली बनाई जाएगी।

निर्धारित स्थान पर रखे दीये शाम छह बजते ही जलाए जाएंगे। सबसे पहले 11 बुजुर्ग 11 दीप प्रज्जवलित करेंगे। बहरहाल, दीपावली के अवसर पर इस आयोजन को देखने राजधानी के लोग बड़ी संख्या में जुटेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary
People will light up 11 thousand diyas in Khatu Shyam temple of Raipur on this Diwali.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X