पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब चुनाव से पहले SAD में बग़ावत, बीबी मोहिंदर कौर ने आज़ाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान

शामचौरासी और कपूरथला बहुजन समाज पार्टी (BSP) को देने का फ़ैसले पर वरिष्ठ अकाली नेत्री बीबी मोहिंदर कौर जोश ने नाराज़गी ज़ाहिर की। वन इंडिया हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह आज़ाद चुनाव लड़ेंगी।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, सितंबर 8, 2021। पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र सभी सियासी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। इसी गठबंधन के मद्देनज़र सीट बंटवारे को लेकर शिरोमणि अकाली दल में बग़ावत शुरू हो गई है। दो विधानसभा सीटें शाम चौरासी और कपूरथला बहुजन समाज पार्टी (BSP) को देने का फ़ैसले पर वरिष्ठ अकाली नेत्री बीबी मोहिंदर कौर जोश ने नाराज़गी ज़ाहिर की। वन इंडिया हिंदी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह आज़ाद चुनाव लड़ेंगी।

bibi mohinder kaur josh

BSP के साथ सीटों का बंटवारा
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अगले साल पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी के साथ दो सीटों की अदला-बदली करने का बुधवार को फैसला किया.। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी ने

दो विधानसभा सीटें शाम चौरासी और कपूरथला बहुजन समाज पार्टी (BSP) को देने का फैसला किया है और उससे अमृतसर उत्तर तथा सुजानपुर विधानसभा सीटें वापस ली हैं

पंजाब चुनाव: BJP में सिख चेहरों को अहम जिम्मेदारी, जीत के लिए पार्टी की क्या है प्लानिंग? पढ़िए इनसाइड स्टोरीपंजाब चुनाव: BJP में सिख चेहरों को अहम जिम्मेदारी, जीत के लिए पार्टी की क्या है प्लानिंग? पढ़िए इनसाइड स्टोरी

20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP
SAD ने पिछले महीने अमृतसर उत्तर तथा सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों की घोषणा की उस वक़्त सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी की सहमति से यह फैसला लिया गया है। अमृतसर उत्तर और सुजानपुर सीटें गठबंधन के दोनों सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे के तौर पर बहुजन समाज पार्टी को दी गयी 20 सीटों में शामिल थीं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया कि शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी से अमृतसर उत्तर और सुजानपुर सीटें वापस ली है। इसके बदले बहुजन समाज पार्टी को शाम चौरासी और कपूरथला विधानसभा सीटें दी गई हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच गठबंधन के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी पंजाब में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अधिकार रैली का ऐलान
अकाली-बसपा गठबंधन के बाद पहले शिरोमणि अकाली दल बादल के खाते में आई शामचौरासी सीट पर अब बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। दोनों पार्टियों के हाईकमान के फैसले के बाद

वरिष्ठ अकाली नेत्री बीबी मोहिंदर कौर जोश ने आज़ाद ताल ठोकने के साथ ही 13 सितंबर को अधिकार रैली करने का ऐलान किया है

रैली के पोस्टर में किसी भी अकाली नेता की फोटो नहीं है। आपको बता दें कि जब शिरोमणि अकाली दल का भाजपा के साथ गठबंधन था तो भाजपा होशियारपुर, दसूहा और मुकेरियां से चुनाव लड़ती थी। बाकी सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ता था।

विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में उठने लगी नए ज़िले की मांग, कांग्रेस नेताओं में शुरू हुई ज़ुबानी जंग विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब में उठने लगी नए ज़िले की मांग, कांग्रेस नेताओं में शुरू हुई ज़ुबानी जंग

वरिष्ट अकाली नेत्री नाराज़
भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के बाद अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के खाते में होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ और दसूहा विधानसभा सीट डाली थी। शामचौरासी अकाली दल के खाते में रहने से बीबी मोहिंदर कौर जोश को कोई झटका नहीं लगा था। कुछ दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने हाईकमान ने शामचौरासी सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी जताई थी।बहुजन समाज पार्टी हाईकमान की डिमांड पर अकाली दल ने शामचौरासी सीट छोड़ने का फैसला लिया। इस फ़ैसले को लेकर बीबी मोहिंदर कौर जोश ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी।

अकाली दल से इस्तीफ़ा
सुखबीर सिंह बादल ने बीबी महिंदर कौर जोश को पहले ही संदेश दे दिया था कि इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। उसके बाद से ही शामचौरासी की राजनीति में भूचाल आ गया है। मंगलवार को टांडा रोड स्थित एक पैलेस में बैठक करके बीबी मोहिदंर कौर जोश के बेटे कर्मजीत सिंह बबलू ने चेतावनी भी दी कि अगर शामचौरासी की सीट अकाली दल को नहीं दी गई तो वह 13 सितंबर को होने वाली अधिकार रैली में समर्थकों समेत अकाली दल से इस्तीफ़ा दे देंगे। ग़ौरतलब है कि दसूहा सीट से भाजपा को छोड़कर हाल ही में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुई थीं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP के सीएम पद के दावेदार की जल्द होगी घोषणा, इस तरह से तैयार की जा रही है चुनावी रूप रेखा

Comments
English summary
Rebellion in SAD before elections, Bibi Mohinder Kaur announces to contest independent elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X