पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: अब इस योजना से हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल, प्लान हुआ तैयार

By Vijay Singh
Google Oneindia News

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में अब हर घर को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। इसके लिए नगर निगम ने चंडीगढ़ की तर्ज पर कपूरथला में भी नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए योजना तैयार की है। वहीं, सिंचाई विभाग ने कोटली माइनर पॉईंट से पानी लेने का सुझाव दिया है। अधिकारियों की ओर से सिंचाई विभाग को पत्र भेजकर पहले 11 क्यूसिक पानी की मांग रखी गई है। बताया जा रहा है कि, पानी के इस प्रोजेक्ट के लिए जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड को पत्र लिखा जा चुका है।

Punjab: Kapurthala Municipal Corporation New Plan for clean water supply, Irrigation Department to take water from Kotli Minor Point

पीने वाले पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर निगम ने नहरी पानी के जरिए घरों तक पीने वाला पानी पहुंचाने के लिए कदम उठाए हैं। इसकी तैयारी के लिए शहर के भीतरी क्षेत्रों का सर्वे भी किया जा चुका है। निगम ईओ ब्रिज मोहन तिवारी ने बताया कि शहर निवासियों को नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए जनरल मीटिंग में एजेंडा डाला गया है। इस पर कब तक काम शुरू किया जाएगा यह दोनों दोनों विभागों से मिली रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। इसके अलावा पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड ने बिस्त दोआब जांलधर विभाग को कोटली माइनर प्वाइंट से पानी लेने के लिए सुझाव दिया है। निगम की ओर से पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड को प्रोजेक्ट बनाने के लिए लिखा गया था। जिसमें शहर निवासियों हमेशा नहरी पानी मुहैया हो सके। इसके लिए दोनों विभागों के अधिकारियों ने बिस्त दोआब मंडल जालंधर विभाग से बातचीत की। जहां पर इरीगेशन विभाग की ओर से कोटली माइनर प्वांइट से पानी लेने की पेशकश रखी गई है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 32 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है।

Punjab: Kapurthala Municipal Corporation New Plan for clean water supply, Irrigation Department to take water from Kotli Minor Point

मान बोले- घोटालों से पंजाब को बर्बाद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, हम 5700 एकड़ भूमि छुड़वा चुकेमान बोले- घोटालों से पंजाब को बर्बाद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, हम 5700 एकड़ भूमि छुड़वा चुके

सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहुंच चुकी है। उनके विभाग की ओर से एक नहर से पानी दिया जाएगा जिसे कांजली बेईं की एक साइड से जोड़ दिया जाएगा तथा उसी नहर पर छोटा ब्रिज बनाकर पानी को साफ करने की मशीनें लगा दी जाएगी। जिससे साफ पानी शहर निवासियों को मुहैया होगा। सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए निगम ने प्रयास करना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ की तर्ज पर शहर निवासियों को नहरी पानी देने के लिए योजना शुरू की जा रही है।

English summary
Punjab: Kapurthala Municipal Corporation New Plan for clean water supply, Irrigation Department to take water from Kotli Minor Point
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X