पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ का बयान, आज जो हुआ वो पंजाबियत के खिलाफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जनवरी 05। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर अब जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन इस बीच पंजाब कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ ने एक ऐसा बयान जारी कर दिया है, जो पंजाब सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। दरअसल, सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा है, " आज जो हुआ वो स्वीकार्य नहीं है, आज की घटना पंजाब और पंजाबियत के खिलाफ है।"

Sunil jakhar comment on Pm modi cancel rally

पीएम मोदी को दिया जाना चाहिए था सुरक्षित मार्ग- जाखड़

सुनील जाखड़ ने आगे कहा है कि फिरोजपुर में पीएम मोदी जिस रैली को संबोधित करने जा रहे थे, उस रैली स्थल तक का मार्ग सुरक्षित होना चाहिए था, भारत के प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षित मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए थे। ऐसे कैसे लोकतंत्र काम करेगा? सुनील जाखड़ के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी अपने ही नेताओं के सवालों से घिर गई है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का काफिले रोके जाने पर बोले अमरिंदर सिंह- तुरंत इस्तीफा दें सीएम चन्नीये भी पढ़ें: पीएम मोदी का काफिले रोके जाने पर बोले अमरिंदर सिंह- तुरंत इस्तीफा दें सीएम चन्नी

पंजाब सरकार ने फिरोजपुर एसएसपी को सस्पेंड किया

Recommended Video

PM Modi ने क्यों कहा- मैं Bhatinda Airport से ज़िंदा लौट पाया अपने CM को थैंक्स कहना |वनइंडिया हिंदी

वहीं दूसरी तरफ पीएम का काफिला रोके जाने की घटना के बाद पंजाब सरकार की तरफ से पहली कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार ने फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में चूक की बात मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि ये सिक्योरिटी में चूक का मामला नहीं है। वो खुद कल रात तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

क्या हुआ आज फिरोजपुर में?

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में आज एक रैली को संबोधित करने वाले थे। पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने पीएम के काफिले को रोक दिया। पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक रूका रहा। इसके बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली लौट गए। कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भीड़ को बताया कि पीएम ने "कुछ कारणों से" अपना दौरा रद्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध, सीएम योगी बोले- पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिएये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में सेंध, सीएम योगी बोले- पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए

English summary
Punjab congress leader Sunil jakhar comment on PM narendra modi Security Breach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X