पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: नशा कारोबारियों के खिलाफ़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करों की करोड़ों की प्रॉपर्टी ज़ब्त

पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस ने जांच शुरू की और नशा तस्करी से बनाई गई सात तस्करों की तीन करोड़ 34 लाख 49 हजार 483 रुपये की संपत्ति को ट्रेस किया ।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 11 नवम्बर 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं इसलिए चन्नी सरकार लगातार मैराथन फ़ैसले कर रही है। हाल ही में फिरोजपुर (पंजाब) के गांव वजीदपुर की एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे यह आरोप लगाए गए थे कि गांव में सरेआम नशे की बिक्री की जा रही है। इस बाबत पंजाब गृह मंत्रालय ने सभी SSP को एक पत्र जारी कर आदेश दिया था कि निजी तौर पर इस मामले में ध्यान देते हुए सख़्त कार्रवाई करें। इसी आदेश पर पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस ने जांच शुरू की और नशा तस्करों की प्रॉप्रटी को ट्रेस किया जिसमें सात तस्करों की तीन करोड़ 34 लाख 49 हजार 483 रुपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आया।

नशा तस्करों के खिलाफ़ कार्रवाई

नशा तस्करों के खिलाफ़ कार्रवाई

फिरोज़पुर ज़िले की पुलिस ने 2 करोड़ 71 लाख 24 हज़ार 483 रुपये की चार तस्करों की दो संपत्ति जब्त कर चुकी है। अभी तीन और मामले विचाराधीन हैं। एसएसपी हरमनदीप सिंह के मुताबिक चार तस्करों ने नशे से करीब पौने तीन करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। जब्त की गई संपत्तियों में छह रिहाइशी मकान, चार दुकानें, पांच कनाल 12 मरले जमीन, एक सर्विस स्टेशन और चार बैंक खाते शामिल हैं। इसके साथ ही तीन तस्करों में से एक तस्कर की दो लाख 43 हजार 400 रुपये की संपत्ति है, इसमें पांच कनाल 12 मरले जमीन शामिल है। वही दो और तस्करों की बात की जाए तो करीब साढे 63 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें दो मकान और एक बाइक शामिल है। इनकी संपत्ती अभी अटैच नहीं की गई है जल्द ही कार्रवाई कर उनकी संपत्ती ज़ब्त की जाएगी।

हर एक घरों की ली गई तलाशी

हर एक घरों की ली गई तलाशी

आपको बता दें कि पुलिस ने शेरखां गांव में भी सुबह में दबिश देते हुए सभी घरों की तलाशी ली। वही पुलिस के आने की भनक लगते ही चिट्टे की तस्करी करने वाले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सभी घरों की तलाशी ली लेकिन वहां पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 40 लाख रुपये की हेरोइन समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक थाना सिटी के सब-इंस्पेक्टर जजपाल सिंह ने बस्ती आवा में दबिश देकर वहां से आरोपी सूरज को 33 ग्राम हेरोइन व मिठन को 17 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। जबकि नारकोटिक्स कंट्रोल सेल के एएसआई अंग्रेज सिंह ने बजीदपुर स्थित गंगकनाल के पास से आरोपी जसबीर सिंह को 30 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। इसी तरह बजीदपुर निवासी कंवलदीप सिंह व हरजीत सिंह को दो-दो ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा है। इसके अलावा थाना कुलगढ़ी पुलिस ने गांव बजीदपुर निवासी बलविंदर सिंह को दो ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है।

गृह मंत्रालय से जारी हुए थे आदेश

गृह मंत्रालय से जारी हुए थे आदेश

ग़ौरतलब है कि गांव बजीदपुर में नशे की बिक्री का वीडिया वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आते हुए पुलिस को नशा तस्करों को पकड़ने की मुहिम तेज करने के आदेश दिए हैं। मोगा और फिरोजपुर जिलों के रौली और वजीदपुर दोनों गांवों में नशों की बिक्री की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दोनों जिलों के एसएसपी को इस मामले में निजी दखल देकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसएसपी से नशा बेचने वालों की संपत्ति अटैच करने संबंधित कानूनन कार्रवाई शुरु करने के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की हिदायतों के मद्देनजर गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने मोगा और फिरोजपुर के एसएसपी को पत्र जारी किए हैं। इन पत्रों में इस बात का पर ज़ोर दिया गया है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की तरफ़ से सभी जिला के पुलिस प्रमुख को नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के सुनिश्चित करें।


यह भी पढ़ें: पंजाब: विधायक रूबी के बाद AAP में पलायन बढ़ने के संकेत, केजरीवाल का दौरा इस वजह से हुआ रद्द

Comments
English summary
Big action against drug dealers, property worth crores of drug smugglers confiscated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X