पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर अब कुमार सौरभ, ज्वाइंट निगम कमिश्नर बनाई गईं दीप-ज्योति कौर

By Vijay Singh
Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब स्थित गोल्डन सिटी अमृतसर में सौरभ राज नगर निगम के कमिश्नर का पदभार संभाल चुके हैं। यहां होने वाले विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपने कई खास प्लान शेयर किए। जिसमें बिग प्रोजेक्ट में लीगेसी खत्म करने और वाटर सप्लाई-सीरेज की मुश्किलों के निपटारे को उन्होंने टॉप प्रायोरिटी में रखा है।

Amritsar Municipal Corporations New Commissioner Kumar Saurabh says Our office to hear residents complaints every Thursday

कमिश्नर कुमार सौरभ ने कहा कि, यह हमारे नोटिस में आया है कि यहां गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं, और यही शहर की सबसे बड़ी समस्या भी है। हमने तय किया है कि हम वार्डों का सर्वे कराएंगे और जहां भी मुश्किलें आ रही हैं, वहां टीमें भेजकर परेशानियों का हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए कैनाल प्रोजेक्ट जल्द पूरा कराएंगे। निगम में भ्रष्टाचार के आरोपों के सवालों पर उन्होंने कहा कि, जिन मामलों में जांच चल रही है, वह जल्द पूरी होगी। कोई भी जांच को अफसर उलझा नहीं सकेंगे और हम सख्त एक्शन लेंगे।

news

कुमार सौरभ बोले, मैं कहना चाहूंगा कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर पूरे निगम दफ्तर में काम होगा। गुरुवार के दिन सिर्फ समाज की शिकायतों को सुना जाएगा। सामान्य शिकायतें मौके पर निपटाएंगे, जिनमें समय लगेगा उनको टाइमबाउंड कर अफसरों को निर्देश देंगे। शिकायतें सुनने के दौरान सभी वार्ड व जोन के अफसर भी मौजूद रहेंगे। यदि भीड़ अधिक बढ़ती है तो उसके लिए भी प्लान बनाया जाएगा। कूड़ा कलेक्शन के लिए अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। जिस कंपनी को ठेका दिया है, उनसे बात कर समय पर कूड़ा उठवाएंगे।'

जानिए 94 साल की भगवानी देवी डागर कौन हैं, पहले फिनलैंड में 3-3 मेडल जीते और फिर भारत आकर जमकर नाचीं भी; पोते ने बताया- क्या खाती पीती हैं?जानिए 94 साल की भगवानी देवी डागर कौन हैं, पहले फिनलैंड में 3-3 मेडल जीते और फिर भारत आकर जमकर नाचीं भी; पोते ने बताया- क्या खाती पीती हैं?

कुमार सौरभ के अलावा शहर में दीप-ज्योति कौर भी नई नियुक्त हुई हैं। वह यहां ज्वाइंट निगम कमिश्नर बनाई गई हैं। निगम की नवनियुक्त संयुक्त कमिश्नर (जेसी) दीपजोत कौर का कहना है कि, वे पूरी जिम्मेदारी से कर्तव्य निभाएंगी। नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर (जेसी) हरदीप सिंह की जगह पर दीपजोत कौर अमृतसर में आई हैं।

Comments
English summary
Amritsar Municipal Corporation's New Commissioner Kumar Saurabh says Our office to hear residents' complaints every Thursday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X