पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा चुनाव: लेफ्ट फ्रंट की राइट पॉलिसी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)। लेफ्ट फ्रंट जिसमें छह वाम दल आते हैं, ने अपनी राइट (सही) नीति तैयार कर ली है। फ्रंट में बीच सीट बंटवारे का मामला अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशियों ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपना-अपना नामांकन करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि इस फ्रंट में कोई कटा-जुज्झ नहीं है और न ही किसी भी प्रकार के मतभेद नजर आ रहे हैं। सच पूछिए तो किसी भी गठबंधन के लिये यह सबसे अच्छी बात है।

पढ़ें- आधा सही निकला लालू यादव का शक

बिहार में वाम दलों ने अपने-अपने कोटे के प्रत्याशियों की घोषणा 11 सितंबर को करने का एलान किया है। हालांकि छहों वाम दलों के दावेदार प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में जुट गये हैं।

वाम दल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • वाम दलों ने पहले चरण में होने वाले 10 जिलों के चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी करने का संकेत दे दिये हैं।
  • बेगूसराय के बछबाड़ा सीट से इस बार फिर भाकपा विधायक अवधेश रॉय का चुनाव लड़ना तय है।
  • तेघड़ा से राम रतन सिंह चुनाव लड़ेंगे।
  • मटिहानी से शोभा पासवान का नाम फाइनल किया गया है।
  • बखरी से सूर्यकांत पासवान और वारिश नगर से रामचंद्र महतो खड़े होंगे।
  • मैरवा से रामप्रीत पासवान, रोसड़ा से इंदल पासवान और अलौली से मनोज सदा।
  • गोपालपुर के ब्रम्हदेव यादव और सुल्तानगंज से दिनेशचंद्र दिवाकर खड़े होंगे।
  • धोरैया से मुनी लाल पासवान, तारापुर से सागर सुमन, सूर्यगढ़ा से प्रमोद कुमार शर्मा।
  • शेखपुरा से कृष्णनंदन यादव, बारसलीगंज से राम किशोर शर्मा और सिकंदरा से डा. गिरिजा चौधरी।
  • सभी को नामांकन की तैयारी करने के संकेत पार्टी ने दे दिये गये हैं।

कहां-कहां नहीं तय हुए हैं प्रत्याशी

पहले चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होने हैं, उनमें खगड़िया के बेलदौर, शेखपुरा के बरबीघा, नवादा के गोविंदपुर, जमुई और बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर सीट पर पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी तय नहीं कि ये हैं। 11 सितंबर को इन सीटों का मामला फाइनल हो जाने की उम्मीद है।

राज्य सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि पोलित ब्यूरो से सूची एप्रूव होने के बाद ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नाम का खुलासा करेंगे. माकपा सूत्रों के अनुसार माकपा समस्तीपुर में चार, खगडि़या और भागलपुर में दो-दो, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, बांका, शेखपुरा और नवादा में एक-एक प्रत्याशी खड़ा करेगी। वहीं भाकपा-माले ने भी 10 जिलों में अपने प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी करने का निर्देश दिया है। माले सचिव कुणाल ने बताया कि उनकी पार्टी 11 सितंबर को अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. पहले चरण के चुनाव में फॉरबर्ड ब्लॉक, एसयूसीआई और आरएसपी के भी तीन-चार उम्मीदवार होंगे।

Comments
English summary
In Assembly Bihar Election the Left Front is following the right policy. As a alliance the group is strong enough to challenge the political giants.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X