क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पाकिस्‍तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी बोले, हमसे अपने चार प्रांत ही नहीं संभल रहे हैं हम कश्‍मीर क्‍या संभालेंगे, इसे अलग देश बना दीजिए

Google Oneindia News

लंदन। पाकिस्‍तान टीम के पूर्व क्रिकेटर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के तौर पर मशहूर शाहिद आ‍फरीदी जो अक्‍सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, ताजा बयान के बाद फिर से सुर्खियों में हैं। आफरीदी ने एक बार फिर से कश्‍मीर को लेकर बयान दिया है। शाहिद आफरीदी ने पाकिस्‍तान को भारत से कश्‍मीर मांगना बंद कर देना चाहिए क्‍योंकि उससे अपने ही देश के चार प्रांतों को ठीक से नहीं संभल पाते हैं। आफरीदी ने यह बात एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। शाहिद की मानें तो पाकिस्‍तान को पहले खुद पर ध्‍यान देना चाहिए। वैसे आपको बता दें कि पहला मौका नहीं है जब शाहिद ने कश्‍मीर पर इस तरह से बयान दिया है। इस वर्ष की शुरुआत में भी शाहिद ने इसी तरह का बयान दिया था और सुर्खियों में आ गए थे।

भारत पर फिर साधा निशाना

आफरीदी को एक वीडियो में कश्‍मीर पर यह बयान देते हुए सुना जा सकता है। मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'पाकिस्‍तान को नहीं चाहिए कश्‍मीर, पाकिस्‍तान तो अपने चार प्रांत भी ठीक से नहीं संभाल पाता है।' आफरीदी ने जहां अपने देश में आतंकवाद और चरमपंथ की बात मानी तो एक बार फिर से दोहराया कि कश्‍मीर में लोगों के साथ जो हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए। शाहिद ने कहा, 'पाकिस्‍तान को कश्‍मीर की जरूरत नहीं है। न भारत को कश्‍मीर दीजिए बल्कि कश्‍मीर को एक अलग देश बना दीजिए। वहां लोग मर रहे हैं और लोगों को अब नहीं मरना चाहिए।' शाहिद ने कहा कि मानवता को जिंदा रहने दीजिए क्‍यों‍कि लोगों को मरता देख काफी तकलीफ होती है। शाहिद इससे पहले भी कई बार कश्‍मीर का जिक्र कर चुके हैं।

आतंकियों का समर्थन करते शाहिद आफरीदी

आतंकियों का समर्थन करते शाहिद आफरीदी

इस वर्ष शाहिद ने अप्रैल में ट्विटर पर भारत पर निशाना साधा था। शाहिद ने अपने उस ट्वीट में सेना और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए ऑपरेशन के तहत मारे गए 13 आतंकियों के साथ हमदर्दी जताई थी। आफरीदी ने लिखा था, 'कश्‍मीर में हालात काफी बेचैन करने वाले हैं। कश्‍मीर में मासूमों की हत्‍या की जा रही है और दमनकारी सेनाएं लोगों की तरफ से उठने वाली आजादी की आवाज को दबा रही हैं।' शाहिद ने इसके साथ ही यूनाइटेड नेशंस पर भी सवाल उठाए थे। शाहिद ने पूछा था कि यूनाइटेड नेशंस और बाकी अंतरराष्‍ट्रीय संगठन कहां हैं और वे कश्‍मीर में जारी संघर्ष को रोकने के लिए क्‍या कर रहे हैं। उस समय शाहिद के उस ट्वीट के बाद कई भारतीय सेलिब्रिटीज की ओर से उन्‍हें आड़े हाथों भी लिया गया था।

तिरंगे के साथ फोटो और फिर उपदेश

अप्रैल में ही शाहिद ने तिरंगे और अपने कुछ फैंस के साथ फोटोग्राफ क्लिक करवाई थी। इसके साथ ही उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा था, 'हम सभी का सम्‍मान करते हैं। और यह बतौर खिलाफ सिर्फ एक उदाहरण है। लेकिन जब मानवाधिकारों की बात आती है तो हम यही बर्ताव मासूम कश्‍मीरियों के लिए भी चाहते हैं।' उन्होंने इसी समय जम्मू-कश्मीर में सेना के आतंकरोधी अभियान के तहत मारे गए 13 आतंकियों से हमदर्दी जताई। शाहिद ने लिखा था, 'कश्मीर की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?'

पिछले वर्ष भी कश्‍मीर पर की बात

पिछले वर्ष भी कश्‍मीर पर की बात

पिछले साल भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया था। तब अफरीदी ने लिखा था, 'कश्मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब समय आ गया है जब इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई है।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'कश्मीर धरती पर स्वर्ग है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते।'

Comments
English summary
Former Pakistani cricketer Shahid Afridi preached on Kashmir says don't demand Kashmir, we can not handle our own country first.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X