क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को फिर दी चेतावनी, कहा अगर आतंकियों पर नहीं लगा नियंत्रण तो जिम्‍मेदार होगा इस्‍लामाबाद

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर से आतंकवाद पर पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान में आतंकियों पर लगाम नहीं लगाई तो फिर ठीक नहीं होगा। पोंपेयो ने पाकिस्‍तान से अपील की है वह अफगानिस्‍तान में जारी आतंकियों की लड़ाई पर नियंत्रण लगाए अगर ऐसा नहीं किया तो युद्ध की असफलता के लिए पाकिस्‍तान जिम्‍मेदार ह होगा। पोंपेयो ने यह टिप्‍पणी उस समय की जब वह अफगानिस्‍तान में कई वर्षों के बाद हो रहे प्रांतीय चुनावों पर बात कर रहे थे। पोंपेयो का कहना था कि अमेरिका चुनावों के लिए मतदाताओं की उमड़ी भीड़ को देखकर काफी उत्‍साहित है।

us-pakistan

पाकिस्‍तान से अमेरिका को उम्‍मीदें

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो के मुताबिक अफगानिस्‍तान के चुनावों में जिस तरह से मतदाताओं की भीड़ दिख रही है उसने अमेरिका समेत‍ कई लोगों को हैरान कर दिया है। पोंपेयो के मुताबिक ऐसे समय में जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई थी कि यहां पर मौजूद कई तरह की समस्‍याओं की वजह से मतदाता वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं आएंगे, मतदाताओं के उत्‍साह ने सभी को आश्‍चर्य में डाल दिया है। पोंपेयों ने कहा रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि मतदाता केंद्र भी मतदाताओं को आकर्षिक करने में असफल रहेंगे और वर्तमान स्थिति में यह सारी बातें निराधार साबित हो रही हैं। पोंपेयो ने इसके बाद कहा, 'अमेरिका उम्‍मीद करता है कि पाकिस्‍तान अपने पश्चिमी बॉर्डर पर आतंकियों को सुरक्षित पनाह नहीं देगा।'

अमेरिका ने रोक दी है पाक को मिलने वाली मदद

पोपेयो से अफगानिस्‍तान चुनावों में पाकिस्‍तान के रोल के बारे में सवाल किया गया था और उन्‍होंने यह जवाब दिया। पोंपेयो ने आगे कहा कि अमेरिका ने पाकिस्‍तान को यह बात साफ-साफ बता दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया और गंभीर नहीं हुए तो फिर आतंकवाद के लिए अमेरिका, पाकिस्‍तान को ही जिम्‍मेदार ठहराएगा। पोंपेयो के मुताबिक हर कोई अफगानिस्‍तान में शांति चाहता है लेकिन आप तालिबान, हक्‍कानी या फिर दूसरे आतंकी संगठनों को सुरक्षित पनाह नहीं दे सकते हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से पिछले माह पाकिस्‍तान को मिलने वाली सैन्‍य मदद में 300 मिलियन डॉलर की कटौती कर दी गई थी। अमेरिका ने पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया था कि उसकी सरजमीं पर ऐसे आतंकियों को पनाह मिल रही है जो अफगानिस्‍तान और भारत को निशाना बनाने में लगे हुए हैं।

Comments
English summary
US has again warned Pakistan on terrorism says it will be held to account if doesn't cut off terrorist .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X