क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पॉपुलर पंजाबी सिंगर-एक्‍टर गिपी ग्रेवाल पहुंचे पाकिस्‍तान, नानकाना साहिब में देखा दादा का घर

Google Oneindia News

लाहौर। पंजाब के जाने-माने एक्‍टर और मशहूर पॉप सिंगर गिपी ग्रेवाल इस समय पाकिस्‍तान में हैं। मंगलवार को गिपी पाक में उस जगह पर पहुंचे जहां पर उनके पुरखों की जड़ें हैं। गिपी, फैसलाबाद के करीब चक 47 मंसूरा गांव में थे और यह उनका पुश्‍तैनी गांव हैं। गिपी ने यहां पर उस घर को भी देखा जहां पर उनके दादा-परदादा कभी रहा करते थे। गिपी ने जो वीडियो इसके बाद ट्वीट किया उसे काफी लोग रि-ट्वीट कर चुके हैं।

गिपी ने कहा थैंक्‍यू

गिपी ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह गांव के एक बुजूर्ग व्‍यक्ति का हाथ पकड़े हुए हैं। यह बुजूर्ग उन्‍हें बता रहा है कि गांव में उनका घर कौन सा था। बताया जा रहा है कि इस वृद्ध व्‍यक्ति का नाम मोहम्‍मद अनवार है और यह गिपी के दादा के बचपन का दोस्‍त है। गिपी ने वीडियो के कैप्‍शन के तौर पर लिखा है, 'थैंक्‍यू सो मच मेरे गांव चक 47 मंसूरा के लोगों। जो प्‍यार आपने मुझे दिया है, मैं उसका कर्ज नहीं उतार सकता हूं।'

गांव के नंबरदार थे गिपी के दादा

गांव के नंबरदार थे गिपी के दादा

पाकिस्‍तान अखबार डॉन के साथ बातचीत में गांव के शाहिद हुसैन नामक एक निवासी ने बताया कि गिपी के दादा बंटवारे से पहले चक मंसूरा गांव के नंबरदार थे। हुसैन के मुताबिक गिपी करीब आधा घंटा या इससे कुछ ज्‍यादा देर तक गांव में रुके थे। ग्रेवाल ने इसके बाद एक पाकिस्‍तानी चैनल को इंटरव्‍यू दिया। उन्‍होंने कहा, 'मैं नानकाना साहिब गए और फैसलाबाद में अपने पुश्‍तैनी घर गया। मुझे पाकिस्‍तान आकर वाकई बहुत अच्‍छा लग रहा है। मैं अगली बार यहां अपने परिवार के साथ आउंगा।' इसके बाद कई पाकिस्‍तानी नागरिकों ने ग्रेवाल का स्‍वागत करने वाली ट्वीट कीं।

वाघा बार्डर के जरिए पहुंचे पाकिस्‍तान

वाघा बार्डर के जरिए पहुंचे पाकिस्‍तान

बताया जा रहा है कि ग्रेवाल, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार जुल्‍फी बुखारी के निमंत्रण पर पाकिस्‍तान गए हैं। वह वाघा बार्डर के जरिए लाहौर पहुंचे थे और उन्‍होंने गर्वनर चौधरी सरवर से मुलाकात की। ग्रेवाल, इसके बाद नानकाना साहिब गए और यहां पर उन्‍होंने गुरुनानक देव की जन्‍मस्‍थली के दर्शन किए। इसके अलावा हसन अब्‍दल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब भी गए। यह गुरुद्वारा अटोक के करीब है।

कौन हैं गिपी ग्रेवाल

कौन हैं गिपी ग्रेवाल

पाक एक्‍टर महविश हयात ने पाकिस्‍तान में ग्रेवाल के आने का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि वह एक दिन गिपी के साथ जरूर काम करना चाहेंगी। 37 साल के गिपी पॉपुलर पंजाबी एक्‍टर और सिंगर हैं। लुधियाना में जन्‍में गिपी कूम कालान के रहने वाले हैं। उनकी कुछ मशहूर फिल्‍मों कैरी ऑन जट्टा, लकी द अनलकी स्‍टोरी और जट्ट जेम्‍स बॉन्‍ड शामिल हैं। उनकी एक और फिल्‍म इक हुंदा संधू सी 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Comments
English summary
Punjabi Pop Star Gippy Grewal visits his ancestral village in Nankana Sahib Punjab in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X