क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के नए पीएम इमरान खान ने आईडी कार्ड के लिए संसद के मामूली कर्मी से मांगा कोट

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की नई संसद का सत्र सोमवार से शुरू हो गया और सभी नए सांसदों को राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन ने शपथ दिलाई। प‍ाकिस्‍तान के भावी प्रधानमंत्री और पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान ने भी कल शपथ ली। उनकी शपथ से जुड़ा एक किस्‍सा मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। पाक के उर्दू अखबार जंग की एक खबर के मुताबिक सोमवार को जब इमरान संसद पहुंचे तो आधिकारिक फोटोग्राफ के लिए उन्‍हें नेशनल एसेंबली के एक कर्मी से उसका वेस्‍टकोट मांग कर पहना और तब जाकर कहीं उनकी फोटो क्लिक हो पाई। नवनिर्वाचित संसद के 331 सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने और नई सरकार को शक्तियां सौंपने के मकसद से पहले सत्र की शुरुआत हुई। ये भी पढ़ें-इमरान खान की पार्टी का करोड़पति 'चायवाला' सांसद

सलवार कमीज में पहुंचे थे इमरान

सलवार कमीज में पहुंचे थे इमरान

65 वर्ष के इमरान जब संसद पहुंचे तो उन्‍होंने हमेशा की तरह सफेद सलवार और कमीज पहनी हुई थी। पहले तो उन्‍होंने खुद को संसद में रजिस्‍टर कराया। इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन कार्ड की फोटो के लिए उन्‍होंने वेस्‍टकोट मांगा। इमरान के अनुरोध पर नेशनल एसेंबली के इंप्‍लॉयी ने अपना काला वेस्‍टकोट उतारकर खान को दे दिया। इस इंप्‍लॉयी ने खान को कोट पहनने में मदद भी की। इसके बाद कहीं जाकर इमरान खान की फोटो क्लिक हो सकी। सोमवार को जिन नए सांसदों को शपथ दिलाई गई है उनमें से खान भी थे। 18 अगस्‍त को खान पाकिस्‍तान के नए पीएम के तौर पर शपथ लेंगे।

15 अगस्‍त को चुना जाएगा नया स्‍पीकर

15 अगस्‍त को चुना जाएगा नया स्‍पीकर

पाकिस्‍तान के अखबार डॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक संभावित प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली समेत अन्य प्रतिष्ठित नेता शपथ ग्रहण करने के लिए असेंबली में मौजूद थे। इसके बाद अध्यक्ष ने घोषणा की कि नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 15 अगस्त को होगा। इससे पहले पिछली नेशनल असेंबली के स्‍पीकर रहे अय्याज सादिक ने 15वीं संसद के सत्र की अध्यक्षता की और 342 सदस्यीय निचले सदन में नए सदस्यों को शपथ दिलाई।

पीटीआई के पास अब 125 सीटें

पीटीआई के पास अब 125 सीटें

पीटीआई ने 25 जुलाई को हुए चुनावों में 116 सीट जीती हैं और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. नौ निर्दलीय सदस्यों के शामिल होने के बाद उसकी सीटों की संख्या 125 पर पहुंच गई। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की सूची अभी तय नहीं हुई है लेकिन इस बात को लेकर आम सहमति है कि शाह महमूद कुरैशी नए विदेश मंत्री और परवेज खट्टक नए गृह मंत्री होंगे। असद उमर को वित्त मंत्रालय की कमान मिलने की संभावना है।

Comments
English summary
Prime Minister in waiting Imran Khan borrowed waistcoat from an employee for a photograph for his parliamentary registration card.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X