क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब NRC पर बोले पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान, कहा मुसलमानों को निशाना बनाने की नीति

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के हर आतंरिक मसले पर टिप्‍पणी करनी शुरू कर दी है।कश्‍मीर मसले पर दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके इमरान ने अब असम में नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजंस यानी एनआरसी के मसले पर टिप्‍पणी की है। इमरान ने एनआरसी को मुसलमानों पर निशाना साधने की प्रक्रिया बताया है। आपको बता दें कि 31 अगस्‍त को एनआरसी की आखिरी लिस्‍ट जारी की गई है और इसमें से 19 लाख लोगों के नाम गायब हैं। यह लिस्‍ट फाइनल हैं और जिन लोगों के नाम नहीं हैं, उन्‍हें एक मौका दिया जा सकता है।

मुसलमानों को खत्‍म कर रही सरकार

मुसलमानों को खत्‍म कर रही सरकार

इमरान खान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमों की सफाई पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। इमरान ने कहा कि कश्मीर पर भारत सरकार का जबरन कब्जा मुस्लिमों को टारगेट करने की पॉलिसी के तहत हुआ है। एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है। इससे अलग शुक्रवार को इमरान का न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स में लिखा एक आर्टिकल पब्लिश हुआ।

मुसलमानों के नरसंहार की साजिश

इमरान खान ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर लिखा था कि भारत में मुसलमानों के नरसंहार की साजिश चल रही है। जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर धमकी दी और दुनिया की हमदर्दी हासिल करने की कोशिश की है। इमरान ने ट्विटर पर आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्‍मू कश्‍मीर पर दुनिया की चुप्‍पी पर सवाल उठाए। इमरान ने इसके साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को इसके गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दे डाली। इमरान ने आरोप लगाया है और कहा है कि अगर दुनिया आज शांत रही तो फिर वह कश्‍मीर में सेरबेरनिका की तरह का नरसंहार और मुसलमानों को खत्‍म होने की घटना को देखेगी।

दुनिया भुगतेगी गंभीर नतीजे

दुनिया भुगतेगी गंभीर नतीजे

इमरान ने ट्वीट किया था और लिखा था, 'क्‍या दुनिया ऐसे ही कश्‍मीर में चुपचाप सेरब्रेनिका टाइप नरसंहार को देखती रहेगी?' इसके बाद इमरान ने अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को धम की दी। इमरान ने लिखा, 'मैं अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को चेतावनी देना चाहूंगा कि अगर यह होने की मंजूरी दी गई तो फिर इसके कई गंभीर परिणाम होंगे और मुस्लिम वर्ल्‍ड में इसकी कई तरह से प्रतिक्रियाएं देखने को मिलेंगी जिसमें चरमपंथ की शुरुआत होगी और हिंसा का दौर शुरू होगा।'

कश्‍मीर पर बोलने की जरूरत

कश्‍मीर पर बोलने की जरूरत

इमरान ने इसमें लिखा है, 'अगर दुनिया कश्‍मीर और इसके लोगों पर हो रहे अत्‍याचार को नहीं रोकती है तो फिर दोनों परमाणु सैन्‍य ताकत वाले देश सैन्‍य टकराव के एकदम करीब आ जाएंगे।' इमरान खान ने अपने लेख में आर्टिकल 370 खत्‍म करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है। इमरान खान ने लिखा है, 'पांच अगस्‍त को मोदी सरकार ने बहुत ही हैरान करने वाले फैसले के तहत कश्‍मीर में भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 और 35ए को हटाकर इसकी स्थिति में बदलाव किया। यह कदम भारतीय संविधान के तहत गैर-कानूनी है लेकिन जो बात सबसे अहम है वह है कि इसके जरिए संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍ताव और शिमला समझौते का हनन है।'

Comments
English summary
Now Pakistan PM Imran Khan talks about Assam NRC says its a part to target Muslims in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X