क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छोटा शकील की आवाज के पीछे इस शख्स का है चेहरा, मीडिया और बिजनेसमैन से करता है शकील की आवाज में बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे करीबी छोटा शकील को लेकर मीडिया में खबरें आई कि वो मर चुका है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2017 में ही छोटा शकील की मौत हो गई। उसकी मौत को लेकर दो खबरें आई। एक खबर के मुताबिक छोटा शकील की मौत हर्ट अटैक आने से हुई, जबकि दूसरी खबर के मुताबिक आईएसआई ने छोटा शकील को मार गिराया, क्योंकि वो पाकिस्तान से भी संभल नहीं रहा था।

 जब तक जिंदा हूं भाई के साथ रहूंगा

जब तक जिंदा हूं भाई के साथ रहूंगा

इसी बीच एक खबर ये भी आई कि छोटा शकील दाऊद की गैंग से अलग हो गया था। कुछ महीने पहले दाऊद इब्राहिम की मौत की भी खबर आई, लेकिन बाद में वो खबर झूठी साबित हुई। खबर ये थी कि दाऊद की तबियत काफी बिगड़ गई थी, जिसे लोगों ने उसकी मौत के खबर के तौर पर फैला दिया। जिसके बाद छोटा शकील के मीडिया हाउसों को फोन तक बताया कि दाऊद जिंदा है। शकील ने ये भी बताया कि दाऊद किसी अस्पताल में भर्ती नहीं है। उसने दाउद और अपने बीच के विवाद की खबरों को भी झूठा बताया और कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं भाई के साथ ही रहूंगा। उनका साथ छोड़ने के सवाल ही नहीं उठता।

कौन करता है शकील की आवाज में बात

कौन करता है शकील की आवाज में बात

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर छोटा शकील मर गया तो उसकी आवाज में मीडिया से कौन बातें करता है। आपको बता दें कि पाकिस्तान में छोटा शकील का करीबी रहीम मर्चेंट है। कहा जाता है कि शकील ने रहीम को अपनी तरह बोलने की ट्रेनिंग दी है। रहीम मर्चेंट छोटा शकील की आवाज में आवाज निकलाकर मीडिया से बातें करता है। रहीम ही छोटा शकील की आवाज में उद्योपतियों से बात कर उनसे वसूली करता है।

शकील की दो शादियां

शकील की दो शादियां

शकील ने की हैं दो शादियां बताया जा रहा है कि डॉन की दूसरी पत्नी आयशा और उसके घर के दूसरे सदस्य पाकिस्तान के लाहौर शहर में आईएसआई की सुरक्षित माने जाने वाले ठकाने पर रहने लगे। शकील ने दो शादियां की थी, उसका एक बेटा और दो बेटियां है। मौत से लगा दाऊद को सदमा मौत से लगा दाऊद को सदमा सूत्रों का कहना है कि शकील की मौत से दाऊद इब्राहिम को सदमा लगा, दाऊद डिप्रेशन में चला गया। इसके बाद दाऊद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

Comments
English summary
To begin with is the news of Shakeel's death true. Sources in New Delhi say that they can't confirm this as yet and they are still checking on the same. Let us assume that Shakeel is indeed dead. If that is the case, then who has been calling the media?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X