नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गौतमबुद्ध नगर: पिछले 48 घंटों में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज

Google Oneindia News

नोएडा। कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच नोएडा से राहत भरी खबर सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 48 घंटों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। डीएम सुहास एलवाई ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नोएडा में सबसे ज्यादा थी। जानकारी के अनुसार रविवार को भी स्वास्‍थ्य विभाग ने 43 लोगों के सैंपलों की जांच की, जिनमें से एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया।

अभी तक कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 64

अभी तक कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 64

डीएम सुहास एलवाई के मुताबिक, अभी तक जिले में 1344 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से भी 13 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 786 लोगों को निगरानी में रखा गया है और 546 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। डीएम ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

404 टीम कर रही सर्वे

404 टीम कर रही सर्वे

जानकारी के अनुसार, अभी तक 404 टीम सर्वे कर रही हैं। इन टीमों ने 30414 घरों में जाकर लोगों का सर्वे किया है। इनमें से 80 ऐसे लोग थे जो विदेश यात्रा कर लौटे थे, इन सभी को निगरानी में रखा गया है। टीमों ने अभी तक 1 लाख से ज्‍यादा लोगों की स्क्रीनिंग की है। बताया जा रहा है कि अब निकरानी कर रहे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिससे ये पता लग सके कि वे अन्य लोगों के संपर्क में आने के चलते संक्रमित तो नहीं हो गए हैं।

कोरोना संदिग्ध ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

कोरोना संदिग्ध ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

रविवार को ग्रेटर नोएडा में कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने कथित तौर पर बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद इस शख्स को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। रविवार शाम ये शख्स गलगोटिया कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूद गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाला था और फिलहाल नोएडा में रह रहा था। उसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। अभी ये पता नहीं है कि ये कोरोना पॉजिटिव था या नहीं।

क्वारंटीन में रखे गया संदिग्ध कोरोना मरीज 7वीं मंजिल से कूदा, मौतक्वारंटीन में रखे गया संदिग्ध कोरोना मरीज 7वीं मंजिल से कूदा, मौत

Comments
English summary
No new corona positive case in last 48 hours in gautam budh nagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X