महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे छात्र
मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज महाराष्ट्र में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग 2021 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने कोरोना महामारी को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है।

इसी दौरान पुणे के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए छात्र कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते दिखे। सभी छात्रों ने मास्क पहन रखा था और एक दूसरे से दूरी बना रखी थी। मालूम हो कि आयोग ने शुक्रवार को ही कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार की बढ़ती मुश्किलों के बीच संजय राउत को याद आई जावेद अख्तर की शायरी...हमको तो बस तलाश...
जारी गाइडलाइंस के मुताबिक प्रत्येक छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले 3 लेयर मास्क पहने हुए होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक छात्र को सेनिटाइजर मुहैया कराया जाएगा और यदि किसी भी छात्र को खांसी, जुकाम या बुखार है तो उसे पीपीई किट दी जाएगी और परीक्षा देने के लिए उसे अलग कमरे में बिठाया जाएगा।