मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 3671 नए केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 8.48%

Google Oneindia News

मुंबई, 30 दिसंबर: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। बीते दो दिनों के बाद आज तीसरे दिन मुंबई में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिससे साफ होता नजर आ रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पिछले 24 घंटों में मुंबई से कोरोना वायरस के 3,671 हैरान कर देने वाले नए मामले सामने आए है।

Mumbai today corona report

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जहां 2510 केस सामने आए थे। वहीं आज 3671 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह कि इस दौरान किसी की मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है। 371 मरीज रिकवर होकर घर लौटे हैं। मुंबई में अब कोरोना के कुल मामले 7,79,479 हो गए हैं, जिसमें से कुल रिकवरी का आंकड़ा 7,49,159 है। अभी भी मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 11,360 है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 16,375 है।

मुंबई में कुल मामलों में से धारावी से 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं। वहीं शहर में अभी 4 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि 88 बिल्डिंग सील हैं। इससे पहले बुधवार को 2510 केस सामने आए थे तो मंगलवार को 1377 नए केस मिले थे। इस बीच मुंबई में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर उद्धव सरकार ने पाबंदियां कड़ी कर दी है, जिसके तहत मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही नई साल की पार्टियों पर भी पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

महाराष्ट्र में 5368 नए केस दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 18217 पहुंच गई है। बुधवार से लेकर गुरुवार तक कोरोना के मामलों में 1468 नए मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के 198 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नए वैरिएंट आंकड़ा 450 पहुंच गया है।

मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: डॉक्टर शशांक जोशीमुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: डॉक्टर शशांक जोशी

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मुंबई में आज साढ़े तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज का पॉजिटिविटी रेट 8.48% है। SGTF किट का उपयोग ओमिक्रॉन और डेल्टा प्लस वैरिएंट के बीच अंतर करने के लिए किया जाना चाहिए। साथ ही बताया कि टीकाकरण अभियान पूरी गति से चलेगा, सभी को पूर्ण टीकाकरण करना होगा। राज्य की जनता से अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भीड़भाड़ से बचें और संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने साफ कहा कि अभी स्कूल बंद नहीं होंगे।

Comments
English summary
Mumbai today corona report 3671 new COVID-19 cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X