मुरैना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Morena news:भैंसा है या नोट छापने की मशीन, हर महीना कमा कर देता है 12 लाख रुपए

मुरैना के कृषि मेले में आया दस करोड़ का भैंसा, अपने मालिक को हर महीने कमाकर देता है 12 लाख रुपए, गोलू-2 नाम का भैंसा बना किसानों के आकर्षण का केन्द्र, हरियाणा से आया है भैंसा

Google Oneindia News

Morena में आयोजित कृषि मेले में एक भैंसा मेले में पहुंचने वाले किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यह भैंसा किसी नोट छापने वाली मशीन से कम नहीं है। यह भैंसा अपने मालिक को हर महीने 12 लाख रुपए तक कमा कर देता है। इस भैंसा की कीमत अब तक दस करोड़ रुपए लग चुकी है लेकिन इसका मालिक इसे बेचने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

Recommended Video

Morena news:भैंसा है या नोट छापने की मशीन, हर महीना कमा कर देता है 12 लाख रुपए
हरियाणा से मुरैना के कृषि मेले में लाया गया है गोलू-2 नाम का भैंसा

हरियाणा से मुरैना के कृषि मेले में लाया गया है गोलू-2 नाम का भैंसा

11 नवंबर से मुरैना में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है। इस तीन दिवसीय कृषि मेले में शामिल होने के लिए देशभर से किसान पहुंचे हैं। इन्हीं किसानों के बीच हरियाणा से आए हुए किसान नवीन सिंह अपनी अलग पहचान के साथ नजर आ रहे हैं क्योंकि नवीन सिंह अपने साथ अपना एक भैंसा लेकर आए हैं। इस भैंसा का नाम गोलू-2 है। नवीन सिंह इसी भैंसा की वजह से पूरे मेले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले किसान बन गए हैं।

हर दिन दस हजार रुपए होते हैं भैंसा के खाने पर खर्च

हर दिन दस हजार रुपए होते हैं भैंसा के खाने पर खर्च

किसान नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने भैंसा के खाने पीने का विशेष ख्याल रखते हैं। प्रतिदिन भैंसा की डाइट पर तकरीबन दस हजार रुपए खर्च करते हैं। भैंसा 1 दिन में आधा लीटर देसी घी खाता है। इसके अलावा तकरीबन 20 लीटर दूध भी पीता है। इसके साथ ही भैसा को ड्राई फ्रूट और फल भी खिलाए जाते हैं। भोजन पचाने के लिए भैंसा को दवा भी दी जाती है। कुल मिलाकर प्रतिदिन तकरीबन दस हजार रुपए का खर्च भैंसा की डाइट पर किया जाता है।

भैंसा हर महीने कमा कर देता है 12 लाख रुपए

भैंसा हर महीने कमा कर देता है 12 लाख रुपए

नवीन बताते हैं कि उनका भैंसा उन्हें हर महीने तकरीबन 12 लाख रुपए कमा कर देता है। नवीन बताते हैं कि गोलू-2 के सीमन की बहुत डिमांड है। एक बार मे निकाले गए सीमन से तकरीबन 2000 यूनिट सीमन तैयार हो जाता है। एक यूनिट को 300 रुपए में बेचा जाता है। महीने में 4 बार सीमन निकाला जाता है। इस तरह एक महीने में 8000 यूनिट से 12 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है।

ये भी पढ़ें-Morena news: थानेदार पत्नी के साथ बैठकर प्रोफेसर पति कर रहे हैं थानेदारीये भी पढ़ें-Morena news: थानेदार पत्नी के साथ बैठकर प्रोफेसर पति कर रहे हैं थानेदारी

दस करोड़ लग चुकी है भैंसा की कीमत

दस करोड़ लग चुकी है भैंसा की कीमत

नवीन अपने भैंसा को चित्रकूट में लगने वाले मेले में लेकर गए थे। यहां एक किसान ने नवीन के भैंसा की कीमत दस करोड़ रुपए लगा दी थी लेकिन नवीन ने दस करोड़ में भी अपना भैंसा नहीं बेचा। नवीन का कहना है कि उनको उनका भैंसा बहुत प्यारा है और अभी तो उनका भैंसा 12 साल में उन्हें बहुत पैसे कमा कर देगा।

Comments
English summary
this buffalo that came in morena's agriculture fair earns 12 lakh rupees every month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X