मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लेडी डॉन के नाम से मशहूर हसीना पर मुरादाबाद प्रशासन ने कसा शिकंजा, सीज की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी

Google Oneindia News

मुरादाबाद, 03 सितंबर: सट्टा क्वीन और लेडी डॉन के नाम से मशहूर हसीना पर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश पर मुरादाबाद पुलिस और प्रशासन ने हसीना की करीब दो करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी है। सीज की गई संपत्ति में हसीना की जयंतीपुर की कोठी भी शामिल है। बता दें कि जून महीने में हसीन को मुरादाबाद कोर्ट ने नशील पदार्थों की तस्करी के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। तभी से हसीना जेल में बंद है।

Recommended Video

कौन है UP की Lady Don Haseena, जिसका चलता है यूपी में नाम, हुआ एक्शन | वनइंडिया हिंदी | *News
लेडी डॉन के नाम से मशहूर है हसीना

लेडी डॉन के नाम से मशहूर है हसीना

हसीना वेस्ट यूपी में नशे और सट्टे की दुनिया में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है। उसपर हत्या, जुआ और नशे के करीब 26 मामले दर्ज है। मुरादाबाद के जयंतीपुर इलाके की रहने वाली हसीना ने साल 2000 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उस वक्त हसीना छोटा-मोटा सट्टा चलाती थी। धीरे-धीरे हसीना ने सट्टे के साथ-साथ चरस की तस्करी भी शुरू कर दी और 2004 आते-आते हसीना ने नशे के धंधे के साथ अपराध की दुनिया में अपनी बादशाहत जमा ली थी।

हसीना के एक इशारे पर थाने और चौकियों में होती थी तैनाती

हसीना के एक इशारे पर थाने और चौकियों में होती थी तैनाती

हसीना की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब उसके और उसके भाई बिट्टू के एक इशार पर शहर के कई थाने और पुलिस चौकियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती होती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस वाले अच्छी चौकी पाने के लिए अफसरों के बजाए हसीना की कोठी पर चक्कर लगाते थे।​​​​​​ लेकिन भाई की मौत के बाद हसीना के सितारे गर्दिश में पहुंच गए। उसके बाद से वो कभी उबर नहीं सकी।

हसीना की अवैध संपत्ति की सीज

हसीना की अवैध संपत्ति की सीज

मुरादाबाद डीएम के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस ने हसीना की दो करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति सीज कर दी। संपत्ति पर सील लगाने के बाद पुलिस विभाग की ओर से इलाके में मुनादी भी कराई गई। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया, हसीना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत चार्जशीट भी फाइल की गई थी। अब डीएम के आदेश पर 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुनादी कराकर 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।

मुरादाबाद ही नहीं, वेस्ट यूपी में फैला था हसीना का नेटवर्क

मुरादाबाद ही नहीं, वेस्ट यूपी में फैला था हसीना का नेटवर्क

एसएसपी ने बताया कि हसीना का नेटवर्क सिर्फ मुरादाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे वेस्ट यूपी में फैला हुआ है। कहा कि वेस्ट यूपी में नशे और सट्टे की दुनिया में हसीना लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है। मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर में भी हसीना चरस तस्करी के मामलों में सुर्खियों में रह चुकी है।

ये भी पढ़ें:- कौन है सट्टा क्वीन हसीना, जिसे चरस की तस्करी में सुनाई गई 10 साल की सजाये भी पढ़ें:- कौन है सट्टा क्वीन हसीना, जिसे चरस की तस्करी में सुनाई गई 10 साल की सजा

English summary
Moradabad News: Police-administration of Lady Don Hasina seized property worth two crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X