क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनाली: रस्सी के पुल पर तीन घंटे तक फंसे रहे दो अधिकारी, इस डर से काट दी थी खुद ही रस्सी

मनाली: रस्सी के पुल पर तीन घंटे तक फंसे रहे दो अधिकारी, इस डर से काट दी थी खुद ही रस्सी

Google Oneindia News

शिमला, 17 अगस्त: मनाली के सोलंग में दो किशोर अस्थाई पुल टूट जाने की वजग से ब्यास नदी में बह गए थे। पुल की मरम्मत का जायजा लेने मौके पर दो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचे थे, जिन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ये दोनों अधिकारी ग्रामीणों से इस कदर डर गए कि तीन घंटे तक नदी के ऊपर बने पुल पर लटके रहे। इतना ही नहीं, डर के कारण दोनों अधिकारियों ने झूला पुल की रस्सी को खुद ही काट दिया था।

Manali News PWD Officer Beas River Wooden Bridge

हालांकि, बाद में घटना का पता चलने पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला। लेकिन हालात पर काबू पाने के लिए सभी के पसीने छूटे गए। प्राप्त समाचार के मुताबिक, कुल्लू जिले के मनाली के सोलंग में ब्यास नदी के ऊपर एक लकड़ी का पुल बना हुआ है। तो वहीं, भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल टूट गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त दो किशोर लकड़ी के पुल से नदी पार करते हुए बह गए।

दो किशोरों के बह जाने के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया। मंगलवार 16 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारी झूले की मरम्मत और पुल के निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान सोलंग के ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को नदी के ऊपर से गुजर रहे अस्थाई पुल पर ही रोक दिया। वो करीब तीन घंटे तक हवा में बने इस रोपवे ट्रॉली में फंसे रहे। इतना ही नहीं, ग्रामीणों की डर की वजह से इन दोनों अधिकारियों ने खुद रस्सी काट दी, जिससे ग्रामीण उनतक न पहुंच सके।

ग्रामीणों का कहना था कि पिछले सात साल से गांव के लिए पुल बन रहा है, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो रहा। गांव के लिए बनाई गई सड़क के तमाम डंगे भी ढह गए हैं जिसकी वजह से उन्हें आज यह प्रदर्शन करना पड़ा। वहीं, एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों का आरोप है कि हर साल बरसात में उनके इलाके में तबाही मचती है। लेकिन सरकारी तंत्र इस पर कोई ध्यान नहीं देता। अब उनका एक मात्र सहारा झूला पुल भी काट दिया गया। ग्रामीण लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल: कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में काजल और लखविंद्र, आज थाम सकते है भाजपा का दामनये भी पढ़ें:- हिमाचल: कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में काजल और लखविंद्र, आज थाम सकते है भाजपा का दामन

इस बीच, दोनों युवकों की लाशें दूसरे दिन आज बरामद हो गई है। इस सर्च ऑपरेशन में करीब 100 लोगों की मदद ली गई थी। दोनों युवक के साथ हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा पनपा था। मृतक युवकों की पहचान कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष गांव घोशाल तथा राहुल उम्र 14 वर्ष गांव हरिपुर के रूप में हुई है। लाशों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा। फिलहाल प्रशासन की और से पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

Comments
English summary
Manali News PWD Officer Beas River Wooden Bridge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X