महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ED के एक्शन के बाद संजय राउत का BJP से सवाल, INS विक्रांत के लिए जुटा 50 करोड़ रुपए का फंड कहा है?

Google Oneindia News

मुंबई, अप्रैल 06। शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी और उनके दो करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना शिकंजा कस लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभी तक संजय राउत के परिवार के सदस्यों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। संजय राउत ने बीजेपी के नेता किरीट सौमैया को आड़े हाथ लिया है पूछा है कि INS विक्रांत को बचाने के लिए इकट्ठा किया गया 50 करोड़ रुपए का फंड आखिर कहां है?

Sanjay raut

किरीट सौमैया पर संजय राउत के गंभीर आरोप

संजय राउत ने किरीट सौमैया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने INS विक्रांत को बचाने के लिए इकट्ठा किए गए फंड को गायब किया है। संजय राउत ने कहा है, "1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाला INS विक्रांत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था, बाद में यह तय किया गया कि उसे संग्राहलय में रखा जाएगा। इसके लिए साल 2019 में एक अभियान चलाया गया। यह अभियान बीजेपी की ओर से चलाया गया और किरीट सौमैय इस अभियान का अहम हिस्सा थे। इस अभियान में महाराष्ट्र की जनता से 50 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया गया। आखिरकार वो फंड कहा है? उस फंड का कभी इस्तेमाल ही नहीं किया गया।

संजय राउत ने कहा कि किरीट सौमैया ने अपने वॉलिंटियर के साथ मिलकर मुंबई हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर जाकर 'विक्रांत बचाओ' के नाम से चलाए जा रहे अभियान के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। उस वक्त INS विक्रांत के नाम पर लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए का चंदा इकट्ठा किया था। संजय राउत ने आगे कहा कि फंड देने वाले कुछ लोगों ने मुझसे हाल ही में संपर्क किया है और बताया है कि उन्होंने नेवी नगर, चर्च गेट और चेंबूर में 5,000 और 10,000 रुपये डोनेट किए थे।

संजय राउत ने कहा कि आधिकारिक तौर पर उस अभियान के दौरान करीब 50 करोड़ का फंड इकट्ठा हुआ था, लोगों ने सोचा था कि यह सारा पैसा आईएनएस विक्रांत को बचाने में जाएगा, लेकिन उसका क्या हुआ वो किसी को नहीं पता।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई ने कस्टडी में लियाये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई ने कस्टडी में लिया

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/maharashtra/cbi-takes-former-home-minister-of-maharashtra-anil-deshmukh-into-custody-673439.html

Comments
English summary
Sanjay Raut asked to BJP, Where is INS Vikrant fund of ₹50 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X