महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उद्धव ठाकरे पर बरसीं नवनीत राणा, पूछा- अगर आपकी पत्नी जेल जाए तो कैसा लगेगा?

Google Oneindia News

मुंबई, 16 मई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा हाल ही में काफी चर्चा में थीं। जिस तरह से उन्होंने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, उसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे पर राणा ने कहा कि बहुत मेहनत करके खून का पानी पिया है मैंने, बहुत मेहनत करके यहां पहुंची हूं, ऐसे में बिना अपराध के आपको जेल में भेजा जाता है तो यह बर्दाश्त नहीं है। हनुमान चालीसा के लिए मुझे जेल में डाला, यह सत्ता का दुरुपयोग है। आने वाले समय में जब सत्ता जाएगी और अगर रश्मि ठाकरे, रश्मि भाभी जी को जेल में डाला गया तो मैं पूछूंगी की कैसा लगता है।

Recommended Video

Navneet Rana vs Thackeray: उद्धव ठाकरे लाचार CM, शिवसेना क्या औरंगजेब सेना बन गई ? | वनइंडिया हिंदी
navneet

6 घंटे रखा गया जेल में

राणा ने कहा कि जब मुझे और मेरे पति को जेल ले जाया गया तो हमसे कहा गया कि आपकी जमानत की प्रक्रिया चल रही है, उस वक्त हमे चाय और पानी दिया गया। 6 बजे के बाद किसी भी महिला को पुलिस स्टेशन में बैठा नहीं सकते हैं, लेकिन 12 बजे तक हमे बैठाया। फिर हमारे ऊपर राजद्रोह का केस लगाया गया। मुझे रात में 6 घंटे जेल में रखा गया। मुझे चटाई तक नहीं दिया गया। मैंने कहा कि जेल के भीतर का मेरा वीडियो दिया जाए।

फड़णवीस की तारीफ
कौन असली और कौन नकली हिंदू है यह शिवसेना नहीं बताएगी, उनके सर्टिफिकेट की जरूरी नहीं है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हिंदू स्थान में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिंदू है, मुझे खुशी है कि भाजपा हिंदुत्व के एजेंडा पर चल रही है। जो लोग मंदिर जाते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वह भाजपा से जुड़े हैं। देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए राणा ने कहा कि पांच साल उन्होंने विकास की राजनीति की,बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया। किसानों के हाथ मजबूत किए।

इन मुद्दों पर जारी रहेगी लड़ाई
नवनीत राणा ने कहा कि मेरे पति रवि राणा किसानों के मुद्दे पर तीन बार जेल गए थे। वो किसानों की मांग के लिए लड़ते हैं। हमने बोला कि किसानों की बिजली का बिल 50 फीसदी माफ करे, हमने इसके लिए आंदोलन किया। आज बेरोजगारी तीन गुना ज्यादा है महाराष्ट्र में, लेकिन उद्धव सरकार ने इसे अनसुना कर दिया। धर्म के बारे में राणा ने कहा कि मेरा धर्म जो सिखाता है उसके लिए हम लड़ाई जारी रखेंगे।

दो साल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं गए उद्धव
उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए राणा ने कहा कि वह दो साल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं गए, वह किस दिशा में प्रदेश को लेकर जा रहे हैं, वह सवाल खड़ा करता है। जो स्टेज पर खड़े होकर बोलते हैं मंदिर जाना जरूरी नहीं है, हनुमान चालीसा पढ़ने की जरूरत नहीं है, उनके हिंदुत्व पर क्या ही कहें। बाल ठाकरे का जो अंदाज था, वह उनके साथ ही चला गया, वह उद्धव ठाकरे में नहीं है। अंदाज रहता तो वह कभी पद पर नहीं रहते, बाल ठाकरे ने कभी पद का मोह नहीं किया।

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, ऐसा करने वाला पहला भारतीय डॉक्‍टर कपल बनेइसे भी पढ़ें- पति-पत्नी ने फतह की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी, ऐसा करने वाला पहला भारतीय डॉक्‍टर कपल बने

मोदी की फैन
मोदी जी की लहर 2014 में थी, 2019 में सुनामी थी, फिर भी मैं निर्दलीय लड़कर जीती। मैं उनकी फैन हूं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राणा ने कहा कि जो काम वह कर रहे हैं इससे पहले किसी ने ऐसा काम नहीं किया। शरद पवार के बारे में उन्होंने कहा कि वह 81 साल के हैं, इस उम्र में भी वह लोगों के बीच जा रहे हैं,वहीं मुख्यमंत्री घर से नहीं निकलते, ऐसे में वह महाराष्ट्र को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं।

संघर्ष करके यहां पहुंची
संजय राउत ने कहा था कि बंटी और बबली जेल पहुंचे हैं, इसमे हमे कोई ऐतराज नहीं है, यह स्टंटबाजी है, भाजपा के लोगों को ऐसी मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है। राउत पर पलटवार करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है,उसे एक व्यक्ति की मदद की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि कोई भी साधारण महिला अगर किसी पद पर पहुंचती है उसका संघर्ष सिर्फ वही महिला जानती है।

Comments
English summary
MP Navneet Rana questions what if Uddhav Thackeray wife goes to jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X