महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...', उद्धव के इस्तीफे के बाद वायरल हुआ फडणवीस का 2019 का वीडियो

Google Oneindia News

मुंबई, 30 जून। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने एक साथ मिलकर लड़ा था। दोनों ही दलों के बीच पिछले दो दशकों से गठबंधन था और चुनाव में भाजपा और शिवसेना को पूर्ण बहुमत मिला था। लेकिन जिस तरह से चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के विवाद के चलते भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया था। भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई। लेकिन अब जब महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई है तो 2019 में देवेंद्र फडणवीस का बयान काफी वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- क्या 2005 का इतिहास दोहरा पाएंगे आदित्य ठाकरे, आसान नहीं होगा शिवसेना को खड़ा कर पाना

 2019 में सदन में हाल ए दिल किया था बयां

2019 में सदन में हाल ए दिल किया था बयां


दरअसल 2019 में जब देवेंद्र फडणवीस विपक्ष के नेता बने थे तो उन्होंने सदन में उस वक्त ही वापसी के संकेत दे दिए थे। देवेंद्र फडणवीस ने उस वक्त सदन में सत्ता पक्ष को तंज मारते हुए कहा था कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आउंगा। फडणवीस के इसी बयान की काफी चर्चा हो रही है और उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल महाराष्ट्र में जबसे पूरा सियासी संकट शुरू हुआ था उसके बाद से ही आरोप लग रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी इस पूरे खेल में पर्दे के पीछे शामिल है।

पर्दे के पीछे भाजपा !

पर्दे के पीछे भाजपा !

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बगावत की और कई विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले गए। इसके कुछ दिन बाद वह असम के गुवाहाटी स्थित रैडिसन ब्लू होटल चले गए। रैडिसन ब्लू होटल में कई दिनों तक जिस तरह से विधायक रुके रहे और उन्हें यहां पर सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया कराई गई उसके बाद से ही यह चर्चा होने लगी थी कि भाजपा इस पूरे पर्दे के पीछे शामिल है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे सियासी संग्राम से खुद को अलग रखा और कहा था कि यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है।

सत्ता में वापसी!

सत्ता में वापसी!

यहां याद रखने वाली बात है कि जिस समय देवेंद्र फडणवीस ने सदन में अपने दिल का हाल बयां किया उस वक्त महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले थे, जोकि भाजपा से इस्तीफा देकर दिसंबर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा है देवेंद्र फडणवीस जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे गुट भाजपा के संपर्क में है और खुद एकनाथ शिंदे कह चुके हैं कि वह सदन में बहुमत साबित कर देंगे, जिससे साफ है कि वह भाजपा के साथ जाने के लिए तैयार हैं।

Comments
English summary
Devendra Fadnavis old statement of 2019 goes viral and he proves his commitment.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X