एंटीलिया-मनसुख मर्डर केस: CBI को मिली सचिन वाझे से पूछताछ की अनुमति, 9 अप्रैल तक बढ़ी NIA की हिरासत
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल मचाने वाले एंटीलिया-मनसुख मर्डर केस में अब नया मोड़ आ गया है। बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने स्पेशल एनआईए कोर्ट से निलंबित मुंबई पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे से पूछताछ की अनुमति मांगी थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। विशेष एनआईए अदालत सीबीआई को एनआईए की हिरासत में सचिन वेज से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है, साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को पूछताछ के समय का समन्वय करने का भी निर्देश दिया है। स्पेशल कोर्ट ने आज (7 अप्रैल) को खत्म हो रही सचिन वाझे की एनआईए हिरासत को भी 9 अप्रैल, 2021 तक बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र के निवर्तमान गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर पूर्व मुंबई पुलिस चीफ परमबीर सिंह की तरफ से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का जिम्मा संभाला है। बता दें कि बुधवार को पूर्व मुंबई पुलिस चीफ परमबीर सिंह और शिवसेना नेता एवं पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा मुंबई में एनआईए के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान एनआईए ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और नरेश धारे की एनआईए ने न्यायिक हिरासत की मांगी है।
Special NIA court allows CBI to interrogate Sachin Waze in NIA custody, also directs CBI to coordinate the timings of the interrogation.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
वाजे की गिरफ्तारी से बदले हालात
दरअसल एंटीलिया केस में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम सामने आने पर एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के कई अधिकारियों पर भी जांच की तलवार लटकी, जिसको देखते हुए सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया। इस बीच गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी उनके ऊपर कई टिप्पणियां कीं। जिससे नाराज परमबीर ने देशमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और महाराष्ट्र के सीएम के नाम एक चिट्ठी लिखकर उसे सार्वजनिक कर दिया।
सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति का मामला, SC ने केंद्र से 2 मई से पहले चयन समिति की बैठक बुलाने को कहा