मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देवास में दुकानदार को धमकी, 'हिंदू देवी देवताओं वाले पटाखे बेचे तो दुकान में लगा देंगे आगे'

Google Oneindia News

देवास। मध्य प्रदेश के देवास से एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मुस्लिम दुकानदार को कुछ लोग हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे बेचने पर धमकाते नजर आ रहे हैं। जबकि ये पटाखों वर्षों से बेचे जा रहे हैं और पटाखों की पैकेजिंग पर दुकानदार का कोई नियंत्रण भी नहीं है।

Threat to shopkeeper in Dewas

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो कुछ लोग भगवा दुप्पटा पहनकर दुकान में घुसते हैं और ये पटाखे बेचने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हैं। वीडियो में दो व्यक्ति दुकानदार को धमकी देते हैं कि लक्ष्मी बम व गणेश बम बेचे गए तो उसके खिलाफ ऐसे कदम उठाएंगे, जो उसे पसंद नहीं। दुकानदार उन लोग की धमकी से डरकर उनके सामने हाथ जोड़ लेता है और उन्हें गुस्सा नहीं होने के लिए कहता है।

मध्य प्रदेश में भाजपा फिर कर रही हॉर्स ट्रेडिंग, कई निर्दलीय एमएलए से साधा सम्पर्क-कमलनाथमध्य प्रदेश में भाजपा फिर कर रही हॉर्स ट्रेडिंग, कई निर्दलीय एमएलए से साधा सम्पर्क-कमलनाथ

दुकान में घुसे युवक कहते हैं कि जब फ्रांस में एक कार्टून पर विवाद होता है तो तुम लोग विरोध पर उतर आते हैं। वहीं, तुम लोगों ने एनआरसी के विरोध में भी दुकानें बंद की थी। यह हकीकत है कि आप लोग राष्ट्र के खिलाफ हैं। इसलिए हम आपके खिलाफ हैं। इस पर दुकानदार यही कहता नजर आता है कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है।

एक दूसरा वीडियो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दुकान में घुसकर धमकी देने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार के अनुसार उसे धमकी दी गई कि हिंदू देवी-देवताओं वाले पटाखे बेचे गए तो उसकी पूरी दुकान में आग लगा दी जाएगी। दुकानदार कहता है कि वे पटाखे ना तो बनाते हैं और ना ही उनकी पैकेजिंग करते हैं, लेकिन युवकों ने दुकानदार की एक नहीं सुनी। देवास जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला मीडिया से बातचीत में कहते हैं कि उन्होंने वीडियो देखे हैं। जांच करवाई जा रही है। पुलिस को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। जांच दिशा निर्देशों के अनुसार होगी।

Comments
English summary
Threat to shopkeeper in Dewas, 'If Hindu Goddesses sell firecrackers, they will put them in the shop'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X