मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रणजी के बाद MP ने अब इस क्षेत्र में किया कमाल, SDG इंडिया इंडेक्स की रिपोर्ट में खुलासा

SDG India index report 2022 released MP performed well in the health sector

Google Oneindia News

भोपाल, 30 जून। नीति आयोग ने SDG इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2021-22 जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को अच्छे प्रदर्शन वाले राज्यों में रखा है गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश ने मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह उपलब्धी बताती है कि हमनें स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

SDG India Report

CM ने इन विभागों को सराहा
मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने में बेहतरीन प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस क्षेत्र में सफलता मिल रही है। प्रदेश में अन्य क्षेत्रों में भी काफी कार्य हुआ है, लेकिन मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने पर अधिक फोकस करते हुए अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टास्क फोर्स आगे भी कार्य करता रहेगा। इस टास्क फोर्स ने बेहतर कार्य करके दिखाया है। लेकिन यह मंजिल नहीं पड़ाव है। हमें इस रिपोर्ट को क्रियान्वित भी करना है, ताकि माताओं और शिशुओं की मृत्यु दर को और भी कम करने में सफलता मिले।

क्या है SDG इंडिया इंडेक्स
SDG इंडिया इंडेक्स नीति आयोग की तरफ से सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडेक्स के तहत जारी किया जाता है। यह इंडेक्स पहली बार दिसंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से यह इंडेक्स देश में सतत विकास लक्ष्‍यों की प्रगति पर निगरानी रखने का कारगर माध्‍यम बन गया है।

इस इंडेक्स में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के लिए 16 SDG पर गोल-वाइज स्कोर को कैल्कुलेट किया है। ये स्कोर 16 SDG पर उनके प्रदर्शन के आधार पर सब-नेशनल यूनिट के समग्र प्रदर्शन को मापने के लिए कैल्कुलेट किए गए गोल-वाइज स्कोर में से निकाले जाते हैं। यह इंडेक्स भारत में संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें-राजस्थान के डकैत की चंबल में फैली दहशत, सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को पीटाये भी पढ़ें-राजस्थान के डकैत की चंबल में फैली दहशत, सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को पीटा

Comments
English summary
SDG India index report 2022 released MP performed well in the health sector
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X