मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Panna Tiger Reserve : बिंदास बाघिन! शावकों को छिपाने के बजाय पर्यटकों के आसपास घुमाते आती है नजर

पन्ना टाइगर रिजर्व की बिंदास बाघिन पी-141 अपने शावकों को पर्यटकों के आसपास घुमा रही है। एक महीने में यह कई दफा पर्यटक वाहनों के बीच से, नजदीक या आसपास शावकों के साथ नजर आ रही है।

Google Oneindia News
Panna Tiger Reserve, Madla Range, Tourist, tigress P-141, two cubs, teaching hunting

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन जब-तब अपने नन्हें शावकों को लेकर पर्यटकों के आसपास घूमती, टहलती नजर आ रही है। सामान्यता: माना जाता है कि बाघिन अपने शावकों को दुनिया से छिपाकर रखती हैं और जब वे बड़े हो जाते हैं, तब उन्हें शिकार की कला सिखाने के लिए बाहर लेकर आती है, लेकिन पीटीआर की बाघिन पी-141 इसके विपरीत अपने शावकों के साथ पर्यटक वाहनों के बीच नजर आ रही है। एक महीने में यह कई दफा पर्यटकों के वाहनों के निकट, आगे-पीछे शावकों घुमाते नजर आ रही है। इधर सैलानी एक साथ तीन-तीन बाघों को देकर रोमांचित हो रहे हैं।

मड़ला रेंज में घास के मैदान में शावकों संग दिखी बाघिन पी-141

मड़ला रेंज में घास के मैदान में शावकों संग दिखी बाघिन पी-141

पन्ना टाइगर रिजर्व की मड़ला रेंज में मॉर्निंग सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों के वाहनों के बीच में बाघिन पी-141 अचानक से गुर्राते हुए आ गई। गाड़ियों में मौजूद गाइड और फॉरेस्ट गॉर्ड ने बाघ की आहट पाकर वाहनों को पीछे ही रुकने का ​इशारा किया। कुछ गाड़ियां आगे जाकर तो कुछ गाड़ियां पीछे रुक गईं, इतने में बाघिन और उसके दो नन्हें शावक घास के मैदान में दाहिनी तरफ से निकले और एक के बाद एक सड़क पार कर दूसरी तरफ घास के मैदान में चले गए। पर्यटक अपने इतने नजदीक बाघिन-शावकों को देख रोमांचित तो हुए ही, इनकी फोटो-वीडियो भी अपने कैमरे में कैद करे से नहीं चूके।

Recommended Video

शावकों को लेकर पर्यटकों के आसपास घूम रही बाघिन
शावकों को टेरेटरी से परिचित कराने घुमा रही बाघिन

शावकों को टेरेटरी से परिचित कराने घुमा रही बाघिन

पीटीआर प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन के शावक जब साल भर के हो जाते हैं और उन्हें दूसरे बाघों से खतरा नहीं रहता है तब बाघिन उनको लेकर जंगल में घूमती है। एक अपने शावकों को जंगल की दुनिया से परिचित कराती है। रास्ते दिखाती है, जलस्रोत घुमाती है। अपनी टेरेटरी का कोना-कोना वह शावकों को दिखाती है। इसके अलावा जंगल के अंदर शिकार करने के तरीके भी वह शावकों को सिखाती है।

एक साल में 16 शावकों ने जन्म लिया है

एक साल में 16 शावकों ने जन्म लिया है

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व में बीते एक साल में 16 शावकों का जन्म हुआ है, जबकि एक शावक को मिलाकर करीब 5 टाइगर की मौत हुई है। वर्तमान में बाघों की संख्या 80 के आसपास होने का अनुमान पन्ना टाइगर​ रिजर्व का प्रबंधन बता रहा है। इनमें पी-141 के दो शावक भी शामिल हैं। प्रबंधन के मुताबिक ये शावक करीब एक साल की उम्र के होने को हैं।

नए साल में 4 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

नए साल में 4 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

न्यू ईयर के मौके पर बीते 31 दिसंबर से अब तक करीब 4 हजार पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में पहुंचे हैं। इनमें हिनौता, अकोला, रनेहफाल, मड़ला झिन्न गेट से करीब 2 हजार पर्यटक तो पांडलफॉल इलाके में 28 सौ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। टाइगर रिजर्व में मॉर्निंग साइटिंग व इवनिंग साइटिंग के दौरान लगभग सभी सैलानियों को वनराज व उनके परिवार के खूब दीदार हुए हैं।

भालू भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभा रहे

भालू भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभा रहे

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के अलावा बाकी वन्य प्राणियों की तादाद भी अच्छी खासी है। इनमें सभी तरह के वन्य प्राणियों के अलावा भालू भी पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। यहां जब-तब भालू पर्यटकों को मस्ती करते नजर आ जाते हैं।

MP Weather Update: देश की नंबर—1 कोल्ड सिटी बना 'नौगांव' माइनस में पारा, कहर ढा रही ठंड MP Weather Update: देश की नंबर—1 कोल्ड सिटी बना 'नौगांव' माइनस में पारा, कहर ढा रही ठंड

Comments
English summary
Bindas tigress P-141 of Panna Tiger Reserve is taking her cubs around the tourists. Several times in a month, it is seen with cubs from, near or around tourist vehicles.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X