मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: कूनों के बाद अचानक नौरादेही पहुंचे वनमंत्री, रातभर जंगल में रुके, सुबह जनता दरबार लगाया

Google Oneindia News

सागर, 19 सितंबर। मप्र के कूनों में चीता प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह बीती देर रात अचानक नौरादेही अभयारण्य पहुंच गए। वे यहां मोहली रेस्ट हाउस में रात रुके और सुबह अधिकारियों के साथ बैठकर अभयारण्य से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार चर्चा की गई। बाघ प्रोजेक्ट और आगामी भविष्य में यहां चीता प्रोजेक्ट की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। वहीं जंगल के बीचों-बीच ही जनता दरबार लगाकर मोहली व आसपास के ग्रामीणों की विस्थापन से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के वन मंडल अधिकारियों को निर्देश दिए।

MP: नौरादेही के जंगल में लगा वनमंत्री का जनता दरबार

मप्र के वनमंत्री विजय शाह दो दिन पहले श्योरपुर के कूनो पालपुर में पीएम मोदी के साथ नामीबिया के चीतों को बाड़े में पहुंचाने के बाद बीते रोज जबलपुर पहुंचे थे। यहां से बीती रात मंत्री शाह नौरादेही अभयारण्य पहुंचे थे। उन्होंने रात में वन मंडल अधिकारी सुधांशू यादव व अन्य अधिकारियों से अभयारण्य को लेकर विस्तार चर्चा कर जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार एक-एक प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। इसमें बाघ प्रोजेक्ट, चीलतों को लाने सहित भविष्य में यहां लाए जाने वाले अफ्रीकन चीतों को लाने के प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई है।

नौरादेही अभयारण्यः टाइगर भूखे न रहें, इसलिए पेंच से लाए जा रहे चीतल, भविष्य में चीतों का पेट भी भरेंगे नौरादेही अभयारण्यः टाइगर भूखे न रहें, इसलिए पेंच से लाए जा रहे चीतल, भविष्य में चीतों का पेट भी भरेंगे

जंगल में लगा जनता दरबार, एक-एक ग्रामीण की समस्याएं सुनी

नौरादेही के जंगल में लगा वनमंत्री का जनता दरबार
मंत्री विजय शाह को सोमवार सुबह वापस जाना था। इसके पहले मोहली रेस्ट हाउस में वनमंत्री के आने की जानकारी लगते ही यहां आसपास के गांव के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में पहुंच गए। वे वनमंत्री से विस्थापन, विस्थापन के लिए मिलने वाले जमीन, खेत, कुआं आदि के मुआवजे व जमीन को लेकर चर्चा करना चाहते थे। वनमंत्री ने स्टाफ को निर्देश दिए कि परिसर में बैठने की व्यवस्था की जाए। जंगल के बीचों-बीच मोहली में ही उन्होंने जनता दरबार प्रारंभ कर दिया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। दूसरी यहां पर मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गौंड एवं उपाध्यक्ष ऋषि कुमार पंथ के साथ पदाधिकारियों ने भी मंत्री के सामने मैदानी कर्मचारियों से जुड़ी समस्याएं रखी व वेतन विसंगतियों को दूर करने पर चर्चा कर हल कराने की गुजारिश की।
Comments
English summary
After settling Namibian cheetahs in Kuno, State Forest Minister Vijay Shah suddenly reached Nauradehi Sanctuary late last night. The Forest Minister, who stayed overnight at Mohali Rest House, discussed with the officials and in the morning held a public court in the middle of the forest, listened to the problems of the villagers and discussed with them about the displacement and instructed them to resolve.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X