मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पन्ना में डायमंड डेः धरती ने किया मालामाल, पांच मजूदरों को मिले हीरे, रातों-रात बने लखपति

Google Oneindia News

सागर, 29 सितंबर। पन्ना की धरती इन दिनों गरीब मजदूरों और मिट्टी छानने वालों पर खासी मेहरबान हैं। बीते एक महीने में दर्जनों लोगों को रातों-रात मालामाल कर दिया। जिन्होंने कभी हजारों रुपए एक साथ नहीं देखे, वे एक पल में लखपति बन गए हैं। पन्ना में एक साथ पांच लोगों को अलग-अलग खदानों से पांच हीरे हाथ लगे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। इन सभी का वजन 19 कैरेट है। इनमें 6.81 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा शामिल है। सभी हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है।

पन्ना ने खोल दी गरीबों की किस्मत, खदान में खोदी मिट्टी, मिले हीरे

पन्ना ने खोल दी गरीबों की किस्मत, खदान में खोदी मिट्टी, मिले हीरे

पन्ना के हीरा कार्यालय में वैसे तो साल भर में जब-तब लोग हीरे जमा कराने आते रहते हैं, लेकिन एक साथ पांच हीरे जमा नहीं कराए गए थे। हालांकि पूर्व में ऐसा हो चुका है। इस साल यह पहला मौका है, जब एक साथ पांच खदान पट्टेधारकों को हीरा मिले हैं। मप्र में पन्ना इकलौता शहर है जहां हीरों की खदानें छोटे-छोटे पट्टों के रुप में दी जाती हैं। उथली खदानों में हीरा आसानी से नहीं मिलते। लेकिन यह भी सच है कि सबसे ज्यादा किस्मत के धनी इन्हीं खदानों से सामने आते हैं। बुधवार को देर शाम तक 5 लोगों ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर हीरे जमा कराए हैं। इनमें सबसे बड़ा हीरा भी शामिल है।

कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की खदानों से तीन हीरे जमा हुए

कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की खदानों से तीन हीरे जमा हुए

कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में खदान लगाने वाले कल्लू सोनकर को 6.81 कैरेट का हीरा मिला है। बीते छह महीनों में जमा होने वाले हीरों में यह सबसे अधिक वजनी बताया जा रहा है। हालांकि इसके पूर्व 10 कैरेट से अधिक का हीरा भी यहां जमा कराया जा चुका है। कल्लू के अलावा पन्ना के रहने वाले राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट का हीरा मिला। पन्ना के ही राजेश कुमार जैन ने 2.28 कैरेट का हीरा जमा कराया है। ये सभी हीरे उज्जवल क्वालिटी वाले हैं, जिनका नीलामी में अच्छा रेट मिलता है।

छतरपुर की हरपुरा की राजबाई को भी मिला हीरा

छतरपुर की हरपुरा की राजबाई को भी मिला हीरा

हीरा कार्यालय से दी गई जानकारी अनुसार छतरपुर जिले के हरपुरा गांव की रहने वालीं राजबाई ने भी कृष्णकल्याणपुर पटी की खदान से ही हीरा मिला है। हीरा कार्यालय में उसका वजन कराया गया तो वह 1.77 कैरेट का था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है। उनके अलावा जरुआपुर खदान से प्रकाश मजूमदार को 3.64 कैरेट का हीरा मिला है। इसकी कीमत करीब 8 लाख के आसपास होगी। प्रकाश हाल ही में सरपंच बने हैं। इन्हें पूर्व में भी हीरे मिल चुके हैं। इनके द्वारा जमा कराया गया यह आठवां हीरा है।

एक हीरे की कीमत करीब 25 लाख रुपए होगी

एक हीरे की कीमत करीब 25 लाख रुपए होगी

बुधवार को जमा कराए गए हीरों में सबसे बड़ हीरा कल्लू सोनकर के द्वारा ही जमा कराया गया है। इसका वजन 6.81 कैरेट है। हीरा कार्यालय के अधिकारी व हीरा पारखी के द्वारा इसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इसके बाद दूसरा सबसे वजनी हीरा राहुल अग्रवाल ने जमा कराया है, यह 4.32 कैरेट का है जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख के आसपास होगी। जबकि पंाचों हीरों की कीमत को लेकर बताया गया है कि 70 से 80 लाख रुपए के हीरे हैं। हालंाकि इनकी असली कीमत नीलामी के बाद ही तय होगी।

7 दिन पहले ही 4 मजदूरों की चमकी थी किस्मत

7 दिन पहले ही 4 मजदूरों की चमकी थी किस्मत

पन्ना में बीते 7 दिन पहले भी एक ही दिन में 4 लोगों को हीरे मिले थे। जिनकी कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई थी। अलग-अलग खदानों से हीरों को कार्यालय में जमा कराने आए मजदूरों ने 3.96 कैरेट, 3.21 कैरेट, 1.30 कैरेट और 1.10 कैरेट वजन के हीरे जमा कराए थे। उसके बाद चार दिन पहले ही एक जेसीबी संचालक जो यूपी के फतेहपुर से आकर यहां खदान लगाकर हीरा तलाश रहा था, उसे भी हीरा मिला था। वह निराश होकर वापस जाने वाला था, सामान बांध लिया था और जाते-जाते आखिरी चाल में उसकी किस्मत चमक उठी थी।

Comments
English summary
These days the land of Panna is very kind to the poor laborers and soil filterers. In the last one month, dozens of people got rich overnight. Those who have never seen thousands of rupees at once have become a millionaire in an instant. Five people together in Panna got five diamonds from different mines, whose estimated value is estimated to be around Rs 80 lakh. All of them weigh 19 carats. These include the largest diamond of 6.81 carats. All the diamonds have been deposited in the diamond office.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X