मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: नदी में फंसे युवकों के लिए चट्टान बनी वरदान, तीन घंटे उसी के सहारे बीच मझधार में बची जान

Google Oneindia News

सागर, 13 अगस्त। मप्र में छतरपुर जिले के नौगांव-पलेरा के बीच धसान नदी में दो युवक बाढ़ के दौरान नदी के बीचों-बीच फंस गए। करीब तीन घंटे उनके लिए नदी के बीच में स्थित एक बड़ी चट्टान वरदान बन गई। उनके साथ तीन अन्य साथी भी थे, लेकिन जैसे ही पानी बढ़ना शुरु हुआ, वे किनारे पहुंचने में सफल रहे, लेकिन दो युवक हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे रेस्क्यु आॅपरेशन चलाकर इनको सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है कि युवक नदी में मछली पकड़ने गए थे।

नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक बाढ़ में फसें, चट्टान से बची जान

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार छतरपुर जिले में नौगांव व पलेरा के बीच गरौली गांव से धसान नदी निकली है। इस नदी में गांव के कुछ युवक पानी कम होने के कारण उथले स्थल में नदी के बीचों-बीच जाकर चट्टानों पर बैठकर मछली पकड़ने लगे। काफी देर तक ये वहां मौजूद रहे। इधर नदी के ऊंचाई वाले इलाके में जोरदार बारिश के बाद धसान नदी का जलस्तर एकदम से बढ़ने लगा। पांच में से तीन लोग तो जैसे-तैसे किनारे पर पहुंच गए, लेकिन दो युवक विमल राय और राहुल राय नदी के बीचों-बीच फंस गए। नदी का तेज बहाव और तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण ये नदी के बीच में एक ऊंची चट्टान पर जाकर बैठ गए। किनारे पर पहुंचे इनके साथियों ने दोनों को निकलाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन उफनदी नदी में किसी की उतरने की हिम्मत नहीं पड़ी।

नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक बाढ़ में फसें, चट्टान सेबची जान

पुलिस की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बचाया
मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया था। एनडीआरएफ टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक चट्टान पर खडे़ होकर जान बचाने के लिए किनारे पर खड़े लोगों से मदद मांग रहे थे। उफनदी नदी उनका कलेजा कंपा रही थी। टीम ने नाव तैयार कर टीम को संसाधनों के साथ उफनती धसान नदी में उतारा और करीब आधे से एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार विमल और राहुल का सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
English summary
MP: A rock became a boon for the youth trapped in the river, with the help of it for three hours, life was saved in the middle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X