मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बोले मंत्री- परेशानी के बाद ही मिलता है सुख का आनंद

Google Oneindia News

भोपाल, 10 जुलाई: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बीते दो महीने बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं। पेट्रोल डीजल तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक ओर लोग परेशान हैं तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा इस पर मजाक कर रहे हैं। शनिवार को इस संबंध में उनसे सवाल हुआ तो उन्होंने मजाक उड़ाने के अंदाज में कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है तो क्या हुआ, परेशानी के बाद ही सुख का मजा आता है।

madhya pradesh

मध्य प्रदेश सरकार में लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शनिवार को छतरपुर जिले में थे। यहां मीडिया के लोगों ने सवाल किया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान हैं, इस पर आप क्या कहेंगे। इस सवाल पर सकलेचा ने हंसते हुए कहा- जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी न आये तो आनंद भी नहीं आता है। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वारल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बयान को असंवेदनशील बताया है और कहा है कि जो आम लोग 100 रुपए लीटर पेट्रोल खरीद रहे हैं, ये उनके साथ भद्दा मजाक है।

देश में इस साल दो मई को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुए थे। जो लगातार बढ़ रहे हैं और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। चार मई के बाद से पेट्रोल के दाम 38 बार बढ़ाए जा चुके हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों का आम लोगों की जेब पर सीधा असर हो रहा है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 100.91 रुपए लीटर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से जायादा पर बिक रहा है। डीजल भी देश के कई शहरों में 95 रुपए लीटर तक जा चुका है।

नवजोत सिंद्धू के ट्वीट से फिर कयासों का दौर, क्या पंजाब कांग्रेस में निपट गया है विवाद?नवजोत सिंद्धू के ट्वीट से फिर कयासों का दौर, क्या पंजाब कांग्रेस में निपट गया है विवाद?

English summary
Madhya pradesh minister om prakash sakhlecha comment on petrol diesel prices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X