मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मप्र में सिद्धू बोले- कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता, कांग्रेस खुद को हराती है; लगे ठहाके

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐसी बातें कहीं कि लोग सुनकर हंसते रह गए। भाजपा पर करारे हमले करने के दौरान बीच-बीच में ​सिद्धू कहते, 'ठोको ताली', इस पर भीड़ ठहाके लगाने लगती।

BJP, Delhi, Modi Government, BJP Government

''कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता''
सिद्धू ने मध्य, दक्षिण-पश्चिम और नरेला विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कीं। उन्होंने नरेला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ही विकास करती है। कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता, कांग्रेस खुद को हराती है। अगर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट हो जाए, तो मप्र से दिल्ली तक कांग्रेस का ही परचम लहराएगा।'

BJP, Delhi, Modi Government, BJP Government

वादा किया-आभार जताने फिर आउंगा
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अगर चुनाव जीतते हैं, तो मैं वादा करता हूं कि आपका आभार व्यक्त करने आपके विधानसभा क्षेत्र में दोबारा आऊंगा। सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान सभा में मौजूद लोगों का कहानियां और शेरो-शायरी सुनाकर जमकर मनोरंजन किया

मोदी सरकार पर ये तंज कसे
मप्र की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'वह सिर्फ वादे करते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद को वोट दीजिए, आपके इलाके में विकास ही होगा।'' उन्होंने मध्य विधानसभा क्षेत्र के सब्बन चौराहे पर कांग्रेस के पक्ष में सभा की। बोले- ये आपके बीच के नेता हैं, इन्हें जिताकर विधानसभा में ले जाना है। वे बोले जब आरिफ भाई जीतकर आएंगे, तो आप लोग थानेदार के सामने खड़े होकर बोल सकोगे कि साडा हक इत्थे रख। फिर उसे भी तुम्हारी सुनना पड़ेगी।

 कांग्रेस, भोपाल, मध्य प्रदेश, विधानसभा, पंजाब, नवजोत सिंह सिद्धू, भाजपा, दिल्ली, मोदी सरकार, भाजपा सरकार, मंत्री, Madhya Pradesh Assembly Elections 2018, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018, Madhya Pradesh, Assembly Elections 2018, मध्य प्रदेश विधानसभा, चुनाव 2018, Election, Congress, Bhopal, Vidhan Sabha, Punjab, Navjot Singh Sidhu, BJP, Delhi, Modi Government, BJP Government

'15 साल पुरानी गाड़ी धुंआ फेंकने लगती है'
सिद्धू ने नरेला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में सभा को संबोधित किया और उन्हें जिताने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नियम बना है। अगर गाड़ी 15 साल पुरानी हो जाए, तो उसे बाहर कर दिया जाता है। मप्र में भी सरकार 15 साल पुरानी हो गई है और धुंआ फैंकने लगी है। अब इसे बदलने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी, अंबानी के रिश्तों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के भाईचारे की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मैने इमरानजी से प्रार्थना की थी कि हमारा देश एक कदम बढ़ाए, तो आप दो कदम बढ़ाना।

80वें जन्मदिन पर घर नहीं गए मुलायम, शिवपाल ने काटा केक; सपाईयों ने कर डाला ऐसा80वें जन्मदिन पर घर नहीं गए मुलायम, शिवपाल ने काटा केक; सपाईयों ने कर डाला ऐसा

15 साल में क्या मिला इस विधानसभा को
सिद्ध ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पीसी शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीसी शर्मा पिछले 15 साल से विधायक नहीं है, फिर भी वे आपके बीच में रहते हैं और आपकी बात सुनते हैं। 15 साल से यहां भाजपा के विधायक हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र को एक भी बड़ी शौगात नहीं दी है। ऐसे विधायक को अब बदलने की जरूरत है।

पढ़ें: उद्धव अयोध्या में नहीं कर पाएंगे कोई रैली, मंजूरी नहीं मिलने पर अब क्या होगा शिवसेना का स्टैंड?

Comments
English summary
Madhya Pradesh Assembly Elections 2018: Navjot Singh Sidhu says congress will win always
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X