मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाउंसरों को बुलाकर खाली करवाई जमीन, 40 लोगों के आशियाने उजड़े, मैरिज हॉल भी जमीदोज

Google Oneindia News

सतना, 20 दिसम्‍बर। मध्‍य प्रदेश के सतना शहर में अजीब घटना सामने आई है। यहां पर कथित रूप से नकली पुलिस, वकील और राजस्व अधिकारी बनकर आए प्रदेश के बाहरी लोगों ने करीब 40 लोगों के आशियाने उजाड़ दिए। एक मैरिज हॉल को भी जमीदोज कर दिया।

satna

यहां करोड़ों की जमीन विवादित थी और न्यायालय में मामला चल रहा। ऐसे में जमीन के स्वामित्व हथियाने भागवत गुप्ता नाम के जमीन करोबारी ने लखनऊ से राणा सिकोर्टी एजेंसी के बाउंसरों को बुलाकर शनिवार भोर जमीन में कब्जा खाली करा लिया।

शिकायत पाकर पहुंची पुलिस ने जमीन करोबारी भागवत गुप्ता सहित करीब 15 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है। जिसमें पांच महिला और 6 पुरूष बाउंसर है।

मजदूर बेटी BSF में ट्रेनिंग पूरी करके लौटी तो पूरा गांव जमकर नाचा, गली में लगाती थी दौड़, देखें VIDEOमजदूर बेटी BSF में ट्रेनिंग पूरी करके लौटी तो पूरा गांव जमकर नाचा, गली में लगाती थी दौड़, देखें VIDEO

सतना शहर के बीचो-बीच, पुष्करणी पार्क के पास विवादित जमीन को गुंडों के दम पर खाली करा ली गई। यह जमीन विवादित थी और न्यायालय में मामला विचाराधीन था। इस जमीन को भागवत गुप्ता नाम के जमीन करोबारी ने गुपचुप तरीके से अपने नाम रजिस्ट्री करा ली थी।

जमीन की महिला वारिसों को भनक तक नहीं थी। ऐसे में मामला सिविल कोर्ट में चल रहा था। इसी विवादित जमीन में वर्षों से 40 परिवार निवास कर रहे थे। एक पैलेस संचालित था।

शनिवार सुबह भागवत गुप्ता ने लखनऊ से भाड़े के बाउंसर बुलाए, जो पुलिस की वर्दी में थी और कुछ राजस्व अधिकारी और वकील बनकर मौके पर पहुंचे। सभी के घर की बिजली काट दी और मोबाइल छीन लिए और पूरी बस्ती में बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया।

पांच हाइवा और तीन जेसीबी के साथ पूरी जमीन को खाली करा लिया। देर सुबह तक चली इस कार्रवाई माहौल बन गया। रेलवे स्टेशन से भागने की फिराक कर रहे 11 बाउंसर भी पुलिस गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में 15 लोगों को पकड़ा है।

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि हमें मैरिज हॉल गिराने की सूचना मिली थी। किसी भागवत गुप्ता पर आरोप लगाए गए हैं। मारपीट की ​भी शिकायत मिली। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Comments
English summary
land was evacuated by calling bouncers, houses of 40 people were destroyed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X