मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मजदूर के बेटे का कमाल ! कभी स्कूल से निकाल दिया गया था, अब जेईई मेंस में मिले 99.93 % अंक

Google Oneindia News

देवास, 12 जुलाई। 'सफलता का रास्ता कहां आसान होता है, इस राह पर तो हर रोज़ नया इम्तहान होता है। जो चलता है हौसले के दम पर संघर्ष की राह पर उसके भी क़दमों के नीचे एक दिन आसमान होता है।' ये लाइनें मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले दीपक प्रजापति पर एक सटीक बैठती हैं। दीपक ने अपनी मेहनत के दम पर कर दिखाया है कि अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वह एक न एक दिन सफल जरूर होता है। दीपक को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की मुख्य परीक्षा के पहले राउंड में पहली ही कोशिश में ही 99.93 प्रतिशत अंक मिले हैं। हालांकि, दीपक का यहां तक सफर आसान नहीं रहा है।

JEE Main 2022 exam laborer son deepak topped In jee exam

दीपक शुरुआत में पढ़ाई में कमजोर थे। उनके पिता मजदूरी करते हैं। यही वजह है कि शुरू में वो पढ़ाई में अन्य छात्रों की अपेक्षा कमजोर थे। इसके चलते जब वह कक्षा 2 में थे, तब उनके शिक्षकों ने उन्हें स्कूल से निकाल दिया था। लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत करते रहे। इस दौरान परिवारवालों का उन्हें पूरा सपोर्ट मिला और नतीजा आज सबके सामने है।

काउंसलर से मिली मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक के पिता राम इकबाल प्रजापति एक वेल्डर हैं। कभी-कभी काम नहीं मिल पाने के कारण खर्च चलाने के लिए उन्हें दूसरा काम भी करना पड़ता है। दीपक के मुताबिक जब उन्हें कक्षा-2 में स्कूल से बाहर कर दिया गया था, तब परिजनों ने पूरा सहयोग किया।

वह निरंतर मेहनत करते रहे और उन्हें 10वीं में 96% हासिल प्राप्त हुए। 10वीं में अच्छे अंक आने के बाद वह काउंसलर्स के संपर्क में आए। काउंसलर्स ने उन्हें करियर के कई ऑप्शन बताए। कई करियर ऑप्शन के बारे में सोचने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। अब जब उन्हें सफलता मिल गई है तो वह आईआईटी-कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं।

13 से 14 घंटे करते थे पढ़ाई
जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता मिल सके, इसके लिए दीपक 13 से 14 घंटे पढ़ाई करते थे। जब वह पढ़ाई के दौरान थक जाते थे, तो बैडमिंटन खेलते थे। इसे उनका पढ़ाई पर अधिक फोकस हो पाता था।

CM शिवराज ने दी बधाई
दीपक की सफलता पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देवास मध्यप्रदेश के रहने वाले मेरे भांजे दीपक प्रजापति को 99.93% अंक के साथ JEEMains2022 परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने दिखा दिया है कि अगर मन में चाह हो तो राह बन ही जाती है। आपकी इस उपलब्धि से पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित है।

ये भी पढ़ें-10 साल के बच्चे को निगल गया मगरमच्छ, जिंदा बचने की उम्मीद में गांव वालों ने अपनाया ये तरीका, लेकिन...

Comments
English summary
JEE Main 2022 exam laborer son deepak topped in exam know success story and preparation tips
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X