मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मतदान म‍िसाल-बेम‍िसाल: स्‍ट्रेचर पर मरीज, घोड़ी पर दूल्‍हा और मुक्‍त‍िधाम से लौटे बेटे ने डाला वोट

Google Oneindia News

सागर, 06 जुलाई। लोकतंत्र के महापर्व मतदान के ल‍िए लोगों में जुनून तो सभी जगह नजर आया, लेक‍िन बुंदेलखंड के सागर और दमोह में इसकी सुखद तस्‍वीरें सामने आई हैं। दमोह में दूल्‍हा मंडल से उठकर सीधे वोट डालने आया तो सागर में एक मरीज अस्‍पताल से एंबुलेंस में मतदान केंद्र पहुंचा, बाहर से स्‍ट्रेचर पर ईवीएम तक पहुंचे। एक अन्‍य मामले में गमगीन महौल में एक बेटा अपने प‍िता का अंत‍िम संस्‍कार करने के बाद मतदान का फर्ज न‍िभाने पहुंचा था। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हर उम्र, हर वर्ग के मह‍िला-पुरुषों ने आगे आकर मतदान किया। मतदान के दौरान कहीं खुशी, कहीं गम की तस्‍वीरें सामने आई हैं। ये तस्‍वीरें ऐसे लोगों को प्रेर‍ित करने के ल‍िए काफी है जो मतदान के नाम पर बहाना बनाकर इससे बचते नजर आते हैं।

स्‍ट्रेचर पर नर्सों के सहारे पहुंचे पोलिंग बूथ

स्‍ट्रेचर पर नर्सों के सहारे पहुंचे पोलिंग बूथ

शहर के बर‍ियाघाट इलाके में रहने वाले बुजुर्ग हेमंत जैन बीमार हैं और अस्‍पताल में भर्ती हैं। अपने मताध‍िकार का उपयोग करने के ल‍िए उन्‍होंने खुद की च‍िंता छोड, मतदान केंद्र पहुंचने का न‍िर्णय ल‍िया। वे अस्‍पताल की एंबुलेंस से मह‍िल व‍िद्यालय में बने मतदान केंद्र तक पहुंचे और यहां स्‍ट्रेचर के सहारे वे पोल‍िंग बूथ के अंदर पहुंचे जहां ईवीएम मशीन रखी थी, प्रक्र‍िया पूरी करने के बाद उन्‍होंने वोट डाला।

मंडप से पहले मतदान केंद्र पहुंचा दूल्‍हा, फर्ज न‍िभाया

मंडप से पहले मतदान केंद्र पहुंचा दूल्‍हा, फर्ज न‍िभाया

बुंदेलखंड के दमोह ज‍िले में स‍िव‍िल वार्ड क्रमांक-2 न‍िवासी व‍िजय मुडा की बुधवार को शादी थी। व‍िजय ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना मतदान करने का न‍िर्णय ल‍िया और मंडप में जाने से पहले पर‍िजन के साथ रामकुमार स्‍कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचे और बूथ पर जाकर वोट डाला, उसके बाद वे दुल्‍हन को ब्‍याहने पर‍िजन के साथ बारात लेकर न‍िकले।

प‍िता का अंत‍िम संस्‍कार कर वोट डालने पहुंचा बेटा

प‍िता का अंत‍िम संस्‍कार कर वोट डालने पहुंचा बेटा

सागर में मोहन नगर वार्ड न‍िवासी नीतेश साहू के प‍िता कामताप्रसाद साहू बीती रात घर में सीढियों से ग‍िरकर घायल हो गए थे। देर रात उन्‍होंने अस्‍पताल में दम तोड द‍िया। बुधवार दोपहर में उनका अंत‍िम संस्‍कार क‍िया गया। उनके बेटे नीतेश साहू ने उनको मुखाग्‍न‍ि दी थी। नीतेश घर पहुंचे और स्‍नान करने के बाद सीधे चमेली चौक पोल‍िंग बूथ पहुंचे जहां उन्‍होंने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मताध‍िकारी का प्रयोग क‍िया। नीतेश ने बताया कि लोगों को अपने वोट का उपयोग जरुर करना चाह‍िए।

नेताओं के बीच अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी ने वोट डाला

नेताओं के बीच अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी ने वोट डाला

मतदान के ल‍िए जहां सबसे पहले नेता और राजनेता सबसे आगे नजर आते हैं, ऐसे में फ‍िल्‍म अभ‍िनेता भी नेताओं के बीच मतदान करने पहुंचे। चाइना गेट फ‍िल्‍म में जगीरा का क‍िरदार न‍िभाने वाले अभ‍िनेता मुकेश त‍िवारी सुबह गोपालगंज क्षेत्र में एमएलबी स्‍कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। गौरतलब है क‍ि मुकेश त‍िवारी की भाभी संगीता सुशील त‍िवारी सागर से भाजपा की महापौर प्रत्‍याशी हैं।

Comments
English summary
In the Bundelkhand region of MP, the festival of voting has been celebrated for the election of urban bodies on Wednesday. From 7 a.m. to 5 p.m., women and men of all ages, every section came forward and voted. During the voting, pictures of happiness and sorrow have also come to the fore. These pictures are enough to inspire such people who are seen avoiding it by making excuses in the name of voting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X