मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दतिया मंदिर भगदड़: पुलिस की हैवानियत, जिंदा लोगों को नदी में फेंका, लाशों को भी लूटा

Google Oneindia News

stampede
भोपाल। नवरात्र के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के दतिया में जो मौत का तांडव मचा उसने पुलिस प्रशासन के सवालों के घेरे में ला दिया। भगदड़ मचने का कारण पुलिस की नाकामी को बताया गया, लेकिन भगदड़ के बाद जो पुलिस का वीभत्स चेहरा लोगों के सामने आया उसे सुनकर इंसानियत शर्मसार हो गई है।

दतिया हादसे के बाद जिस तरह से इस घटना से परतें उठ रही है उसने पुलिस के काम के तरीकों पर सवाल उठा दिया है। भगदड़ में 115 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौत का ये आंकड़ा शायद कम हो जाता अगर पुलिस अपने कर्तत्व को सही से निभाती। चश्मदीदों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भगदड़ के बाद पुलिस ने जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए। पुलिस लोगों के लाशों से कीमती सामान लूटती रही। लोगों के लाशों को और कई घायलों को जिंदा ही उठाकर नदी में फेंकती रही।

लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा फेंके गए जिंदा बच्चों में से कई बच्चों को तो गांव वालों ने बचाया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शवों को फेंकने से पहले पुलिस वाले शवों से जेवर और और पैसे निकालकर अपनी जेबें भर रहे थे। लोग चिल्ला रहे थे, लेकिन पुलिस वालों पर तो यमराज सवार हो गए थे। वो लोगों को, बच्चों को उठा-उठाकर पुल से नीचे नदी में फेंक रहे थे। जब ये आरोप सबके सामने आया तो पुलिसवाले सीधे-सीधे इसबात से नकार गए। डीजीपी नंदन कुमार दुबे ने कहा कि आरोपों की पड़ताल की जा रही है और अगर इनमें सचाई मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

माता के मंदिर से पहले जो हादसा हुआ उसके लिए कई प्रत्यक्षदर्शी ने सीधे-सीधे पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि पुलिस वालों ने मरने वालों की तादाद छुपाने के लिए कई शवों को नदी में फेंक दिया। लोगों ने ये आरोप भी लगाया कि पुलिसवाले शवों को गाड़ी में भर-भर कर कहीं ले जा रहे थे। हादसे पर कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने दातिया के डीएम और एसपी समेत 14 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

Comments
English summary
Many people who survived the stampede on a bridge accused the police of throwing bodies into the river beneath, while the police denied such allegations as absurd.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X