मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sagar: BPCL बीना में 40 एकड़ में होगा बिजली उत्पादन, 14 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित होगा

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) बीना रिफाइनी में गुरुवार को 14 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र निर्माण का भूमिपूजन किया गया। विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली विशेष रूप से बीना आए हुए थे।

Google Oneindia News

 केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली

मध्य प्रदेश में सागर जिले के बीना स्थित Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) रिफायनरी को एक और उपलब्धि मिलने जा रही है। यहां पर 14 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र ​स्थापित होने जा रहा है। BORL से BPCL को रिफाइनरी हैंडओवर होने के बाद यहां बाय प्रोडक्ट सहित कई इकाईयां भी स्थापित हो रही हैं। सोलर सिस्टम से बिजली जनरेट होने के बाद पूरे इलाके को इसका काफी लाभ मिलेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने गुरुवार को यहां निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

Bina सौर ऊर्जा संयंत्र

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड BPCL बीना रिफाइनरी के पास 14 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाया जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली इसके लिए बुधवार शाम को 7 बजे सड़क मार्ग से बीना पहुंच गए थे। गुरुवार सुबह-सुबह उन्होंने रिफायनरी अधिकारियों के साथ उन्होंने संयंत्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री के सागर में होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन व जनप्र​तिनिधियों को भनक तक नहीं लगी। मंत्री आए और करीब 15 घंटे बीना में रुके, लेकिन किसी को पता भी नहीं चल सका। दूसरी ओर मंत्री ने रिफायनरी के आला प्रबंधन के साथ यहां बैठक कर भविष्य की रुपरेखा, उत्पादन, वाय प्रोडक्ट, सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की है।

Bina BORL

Sagar: 'पितृ पर्वत' जहां पौधा लगाकर अपने 'पूर्वजों' की याद को चिरस्थाई बना सकेंगेSagar: 'पितृ पर्वत' जहां पौधा लगाकर अपने 'पूर्वजों' की याद को चिरस्थाई बना सकेंगे

Recommended Video

इंग्लैंड में प्रधानमंत्री चुने गए ऋषि सुनक के चुनाव में मप्र सागर के बीना निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने कैंपेन चलाकर समर्थन जुटाया था।

रिफायनरी द्वारा नेहरोन गांव में लगाया जा रहा सौर ऊर्जा सिस्टम
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बीना रिफाइनरी द्वारा यहां नेहरोन गांव के पास करीब 40 एकड़ में 14 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र तैयार किया जा रहा है। इससे रिफाइनरी सहित आसपास के इलाके को बिजली मिल सकेगी और बिजली कंपनी पर निर्भरता खत्म हो सकेगी। इधर मंत्री के आगमन की सूचना के बाद सुबह आसपास के ग्रामीण लोग मंत्री रामेश्वर तेली से मिलना चाह रहे थे, वे यहां रोजगार की आस में आए थे, लेकिन रिफाइनरी में एंट्री बैन होने के कारण सुरक्षागार्डों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, जिसके बाद ग्रामीण गेट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते नजर आए।

Comments
English summary
Bhumi Pujan was done on Friday for construction of 14 MW capacity solar power plant at Bharat Petroleum Corporation Limited Bina Refinery. The Union Minister of State for the Department Rameshwar Teli had specially come to Bina.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X