मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP News: भाजपा-कांग्रेस के बागियों की खोज में ‘आप’, ट्रिपल सी फॉर्मूला, तीन महीने पहले टिकट की होगी घोषणा

MP विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे सियासी दलों में ‘आप’ भी ठोस रणनीति के साथ मैदान में उतरने तैयार है। पार्टी बीजेपी कांग्रेस के संभावित बागियों की खोज में हैं।

Google Oneindia News
aap

'AAP' in search of BJP-Congress rebels: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के संग्राम में आम आदमी पार्टी हर तैयारी के साथ मैदान में उतरने बेताब है। पार्टी का जितना भरोसा अपने बफादार नेताओं पर है, उसी भरोसे के साथ अभी से भाजपा-कांग्रेस के संभावित बागियों पर नजरें गढ़ाए हैं। प्रदेश की कमान संभालने वाले बड़े नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव के लगभग तीन महीने पहले टिकट डिक्लियर कर दी जाएगी। सभी 230 सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। मतलब साफ़ है कि टिकट के लिए जिसे अभी पार्टी का दामन थामना है, तो बिना देर किए थाम लें।

मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव बेहद रोचक होने की उम्मीद है। क्योकि सत्तारूढ़ दल के सामने कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी भी रहेगी। सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी का भी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चल रहा हैं। सभी इकाइयां भंग है। मार्च के आखिरी तक नई बॉडी गठित होगी। लेकिन उसके पहले से ही प्रदेश स्तरीय नेता चुनावी रणनीति का जिक्र करने लगे हैं। पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल ने बताया है कि चुनाव के लगभग तीन महीने पहले सभी 230 सीटों के टिकट डिक्लियर कर दिए जाएंगे। ट्रिपल सी फॉर्मूला यानि क्रिमनल, कैरेक्टर लैस और करप्ट चेहरों से दूरी बनाते हुए साफ़ सुथरी छवि वाले लोगों को मैदान में उतारा जाएगा।

'आप' की रणनीति में बीजेपी-कांग्रेस के संभावित बागी भी शामिल हैं। जिन पर अभी से नजरें इनायत हैं। नगरीय निकाय चुनाव के परफ़ॉर्मेंस से खुश 'आप' चाहती है कि दूसरे दलों के जिन नेताओं को टिकट कटने का खतरा है, वह अभी से उसके पाले में आ जाए। इससे उनकी 'आप' में टिकट रिजर्व हो जाएगी। बाद में उन्हें जगह की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। मुकेश जायसवाल का कहना है कि गुजरात चुनाव का हश्र सभी ने देखा है। एमपी में सत्तारूढ़ दल का कांग्रेस से नहीं आम आदमी पार्टी से सीधा मुकाबला होगा।

ये भी पढ़े-AAP Haryana : आम आदमी पार्टी ने हरियाणा इकाई को किया भंगये भी पढ़े-AAP Haryana : आम आदमी पार्टी ने हरियाणा इकाई को किया भंग

Comments
English summary
'AAP' in search of BJP-Congress rebels, Triple C formula, ticket will be announced three months in advance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X