लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पंचायत चुनाव: प्रत्याशी ने मांगा सपोर्ट, शख्‍स बोला- मेरी रूठी बीवी को बुला दो, मैं तुम्‍हें वोट दे दूंगा

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रत्‍याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान उन्‍हें मतदाताओं की अजीबोगरीब मांगों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है। रामनगर गांव में जिला पंचायत सदस्‍य के एक उम्‍मीदवार वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका सामना गांव न‍िवासी राधे नाम के एक शख्‍स से हो गया। उम्‍मीदवार ने राधे से अपने ल‍िए वोट अपील की तो राधे ने उम्‍मीदवार के सामने 6 माह पहले रूठ कर मायके गई पत्नी को वापस लाने की मांग रख दी। यही नहीं, राधे ने कहा कि जो उम्‍मीदवार उसकी पत्नी को मना कर घर लाएगा, मेरा वोट उसी को जाएगा।

up panchayat election voter said to candidate bring my wife back i will give you vote

6 महीने पहले नाराज होकर मायके चली गई थी बीवी

दरअसल, रहीमाबाद इलाके के रामनगर गांव में रहने वाले राधे की पत्नी 6 महीने पहले नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। राधे के काफी समझाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटी। इस वजह से राधे काफी परेशान चल रहे हैं। बीते दिनों जिला पंचायत सदस्‍य का एक प्रत्‍याशी उनके घर वोट मांगने पहुंच गया, जिसके बाद राधे ने अपनी यह समस्या उस प्रत्याशी के सामने रख दी। राधे ने कहा कि जो प्रत्‍याशी उसकी पत्नी को मना कर घर वापस लाएगा मेरा वोट उसी को जाएगा। राधे की बात सुनकर उम्‍मीदवार का दिमाग भी चकरा गया।

92 बार चुनाव लड़ चुका है आगरा का ये शख्‍स

उत्‍तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में एक से बढ़कर एक प्रत्याशी देखने को म‍िल रहे हैं। कानपुर में 81 साल की बुजुर्ग महिला ने ताल ठोकी है। वहीं, आगरा में नामांकन के आखिरी दिन एक बेहद ही दिलचस्प प्रत्याशी ने पर्चा भरा। आगरा के खेरागढ़ के नगला दूल्हे गांव के रहने वाले अंबेडकरी हसनुराम चुनावी मैदान में उतरे हैं। खास बात ये है कि वह एक या दो बार नहीं, बल्कि 92 बार चुनाव लड़ चुके हैं। हसनुराम कहते हैं कि वह चुनाव जीतने के लिए नहीं हारने के लिए लड़ते हैं।

Ambedkari Hasnuram: पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले इस शख्‍स का दावा कर देगा हैरानAmbedkari Hasnuram: पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले इस शख्‍स का दावा कर देगा हैरान

English summary
up panchayat election voter said to candidate bring my wife back i will give you vote
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X