लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UPSSSC 2018: दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे सॉल्वरों को एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

Lucknow News,(लखनऊ)। उत्तर प्रदेश में शनिवार से शुरु अधीनस्थ सेवा आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में सॉल्वर गिरोहों पर एसटीएफ सख्त निगरानी बनाए हुए है। UPSSSC द्वारा पूरे प्रदेश मे आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2018 में यूपी एसटीएफ छापेमारी कर रही है। इसी दौरान लखनऊ से दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं।

UPSSSC 2018: दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे सॉल्वरों को एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

लखनऊ के जानकीपुरम स्थित कृष्णा कॉन्वेन्ट इंटर कॉलेज से पकड़े गए सॉल्वर की पहचान मनीष कुमार निवासी आरा बिहार और महानगर इंटर कॉलेज कृष्णानगर से पकड़े गए सॉल्वर की पहचान सत्येद्र कुमार, जहानाबाद बिहार के रूप में हुई है। सॉल्वर मनीष कुमार, अभ्यर्थी राजू पटेल और सॉल्वर सत्येद्र कुमार, अभ्यर्थी कुलदीप यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। बता दें, एसटीएफ ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी ली जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि गड़बड़ी की जवाबदेही जिलाधिकारियों की होगी।

UPSSSC 2018: दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे सॉल्वरों को एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा दो दिन चार पालियों में होगी। सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा के लिए 16 जिलों में 572 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पश्चिमी जिलों में परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है क्योंकि वहीं से नलकूप चालक परीक्षा का पेपर आउट हुआ था। अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि हर पाली में 3,56,973 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी में केंद्र बनाए गए हैं। हर जिले में आयोग का एक पर्यवेक्षक रहेगा। ज्यादा परीक्षा केंद्र वाले जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ में दो-दो पर्यवेक्षक भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें:- गुंडों से पिटने के बाद डर से होमगार्ड ने पुलिस में नहीं की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शनये भी पढ़ें:- गुंडों से पिटने के बाद डर से होमगार्ड ने पुलिस में नहीं की शिकायत, वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

Comments
English summary
two solvers caught red handed in lucknow during upsssc exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X