प्रियंका गांधी ने Video ट्वीट कर भाजपा सरकार को बताया क्रूर, कही यह बात
Farmers Protest Latest News, लखनऊ। किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच सोमवार (04 जनवरी) को हुई सातवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। अब 8 जनवरी को फिर दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत होगी। तो वहीं, पिछले 41 दिनों से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर डटे हुए हैं और मांगें पूरी होने तक वे यहां से किसी भी कीमत पर हिलने को भी तैयार नहीं हैं। आंधी हो, तूफान हो या बारिश कोई भी उन्हें टस से मस नहीं कर पा रहा है। वो यहां नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) द्वारा बनाए गए तीनों नए कृषि कानूनों (Agricultural laws) को वापस लेने की मांग कर रहे है।

वही, दूसरी तरफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर विपक्षी पार्टिया लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान किसानों की लगातार हो रही मौत की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। प्रियंका गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अड़ियल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है। किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर?'
सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अड़ियल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है।
किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर? pic.twitter.com/j4QEq2tyin
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 4, 2021
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक अभी तक 57 किसानों की जान जा चुकी है और सैकड़ों बीमार हैं। महीने भर से अपनी जायज मांगों के लिए बैठे किसानों की बातें न मानकर सरकार घोर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है।''
ये भी पढ़ें:- धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है BJP, अखिलेश यादव ने कहा