लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICS: खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए अमनमणि फेसबुक पर डाली निजी तस्वीरें

Google Oneindia News

लखनऊ। सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे और मधुमिता हत्याकांड उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की मौत का मामला हर रोज नयी करवटें ले रहा है। कभी अमनमणि और सारा के वैवाहिक रिश्ते की बात सामने आ रही है तो कभी उन दोनों के बीच होने वाली अनबन की बात।

सारा की मां सीमा सिंह ने तो साफ तौर पर बयान दिया है कि अमनमणि का मन सारा से भर गया था इसलिए उसने उसे रास्ते से हटा दिया। जेल में बंद अमनमणि ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया है। फेसबुक के जरिए अमनमणि ने न्याय की गुहार लगायी है।

इसके लिए अमनमणि ने फेसबुक पर #justiceforaman नाम से पेज बनाया है। इस पेज पर उसने अपनी और सारा की निजी जिंदगी की कुछ तस्वीरें डाल कर यह बताना चाह रहा है कि वह बेकसूर है। तस्वीरों में अमनमणि दिखाना चाहता है सारा और उसका रिश्ता सामान्य था।

पेज पर अमनमणि ने लिखा है कि प्रिय मित्रों, आपको मेरी वर्त्तमान स्तिथि के बारे में जानकारी है, मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूँ की में बिलकुल निर्दोष हूं। मैं इस पेज के माधयम से सच सामने लाना चाहता हूं। इस बुरे वक़्त में मेरे सात देने के लिया शुक्रिया। आपका भाई , आपका बेटा अमन। तो आईए तस्वीरों में देखतें है अमन और सारा की उन निजी पलों को जिसे दिखाकर अमनमणि खुद को बेकसूर साबित कर रहा है:

 तस्वीरों में है हमारे रिश्ते की हकीकत

तस्वीरों में है हमारे रिश्ते की हकीकत

फेसबुक पेज पर अमनमणि के सपोर्ट में लिखा गया है कि 'सारा की मां अमन पर मारने-पीटने का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि सारा तलाक चाहती थी। यहां पर कुछ तस्वीरें हैं, जो हादसे से चंद दिनों पहले ली गई हैं, क्या इन तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि दोनों में सामंजस्य कमी थी?'

सारा की मां ने की है सीबीआई जांच की मांग

सारा की मां ने की है सीबीआई जांच की मांग

अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की कार हादसे में मौत को उनकी मां सीमा सिंह ने हत्या करार दिया है। इस संबंध में उन्होंने सीएम अखिलेश यादव और पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।

हादसे से पहले हो गई थी हत्या

हादसे से पहले हो गई थी हत्या

सारा की मां सीमा सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा, "मुझे फिरोजाबाद में पता लगा है कि मेरी बेटी की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई, बल्कि चार घंटे पहले ही उसका मर्डर कर दिया गया था।

फेसबुक चैटिंग का प्रिंट स्क्रीन

फेसबुक चैटिंग का प्रिंट स्क्रीन

अमनमणि त्रिपाठी ने अपने और सारा के बीच होने वाले फेसबुक चैट की प्रिंट स्क्रीन पर इस फेसबुक पेज पर डाली है। जो इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि उनके बीच का रिश्ता इतना खराब नहीं था।

सीमा ने कहा तलाक चाहती थी सारा

सीमा ने कहा तलाक चाहती थी सारा

सारा की मां सीमा सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने डेढ़ माह पहले ही कहा था कि अमनमणि त्रिपाठी से तलाक लेना चाह‍ती है। उसने अमनमणि त्रिपाठी से तलाक देने को कहा भी था लेकिन उसने मना कर दिया था।

आर्य समाज से की थी दोनों ने शादी

आर्य समाज से की थी दोनों ने शादी

अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ सारा से शादी कर ली थी। यह शादी पिछले साल लखनऊ के एक आर्यसमाज मंदिर में हुई थी।

सड़क हादसे में सारा की मौत

सड़क हादसे में सारा की मौत

सारा की मौत सड़क हादसे में हुई। हालांकि इस बात की अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं है और उसकी मां ने हत्या का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
Amarmani Tripathi's son Amanmani Tripathi posts personal photos with wife Sara Singh on Facebook to prove innocence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X