यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1989 नए केस, 26 लोगों की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1989 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण ने 26 और लोगों की जान ले ली। 2390 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना के 4 लाख 83 हजार 832 हैं। 4 लाख 53 हजार 458 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या 23 हजार 323 हो गए है। वहीं, कोरोना के अब तक प्रदेश में 7 हजार 51 लोगों की जान जा चुकी है।

लखनऊ में कोरोना पर अंकुश के लिए रणनीति बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में कोरोना पर प्रभावी अंकुश के लिए रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि डेंगू और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए। सैनिटाइजेशन पूरी सक्रियता से किया जाए। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।
यूपी में कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं। त्योहारों, पर्वों को देखते हुए सभी को कोरोना के प्रति निरन्तर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सभी को इस संक्रमण से बचा सकता है। मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी, हाथों को साबुन से बार-बार धोना और सैनिटाइज करने से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।
सीएम योगी ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ