लखीमपुर खीरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होने वाले साले ने लिखा- 'जीजू को नहीं मिली नेक्सॉन तो तोड़ देंगे शादी', जानिए क्या है वायरल ट्वीट का सच

होने वाले साले ने लिखा- 'जीजू को नहीं मिली नेक्सॉन तो तोड़ देंगे शादी', जानिए क्या है वायरल ट्वीट का सच

Google Oneindia News

लखीमपुर खीरी, 29 अप्रैल: सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड होने लगे, इसके बार में कुछ नहीं कहा जा सकता। हाला ही में ट्विटर पर 'जीजू' शब्द ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर जीजू शब्द ट्रेंड करने के कारण को ढूंढने पर जो पता चला कि होने वाले साले ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा है, जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, होने वाले साले ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अगर जीजा जी को टाटा नेक्सॉन नहीं मिली तो वह शादी तोड़ देंगे। उसकी बहन की शादी दाव पर लगी है।'

Lakhimpur Kheer: Future brother-in-law tweets jiju intimidate to call off marriage

लोगों ने कहा जीजू को बदल डालो
अब शख्स का ट्वीट वायरल हो गया और लोग अपनी-अपनी तरफ से उसे सलाह दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बहन के साथ कुछ हो, इससे पहले जीजू को ही बदल डालों। इतना ही नहीं, कई लोगों ने इस मामले में यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग भी की है। हालांकि, बाद में ये बात सामने आई कि जिस शख्‍स ने ये ट्ववीट किया है। वह ऐसे उलजुलूल ट्वीट करता रहता है। शख्‍स ने ट्वीट कर ये बात खुद मानी और माफी भी मांगी।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, @TamrajkillWish नाम के एक ट्विटर हैंडल से 28 अप्रैल की सुबह एक ट्वीट हुआ था। इस ट्वीट में लिखा था कि 'टाटा की नेक्‍सॉन 25 फरवरी को राणा मोटर्स (लखीमपुर) से बुक की थी। मुझे ये वादा किया गया था कि 12 अप्रैल को टाटा नेक्‍सॉन की डिलीवरी हो जाएगी। दो महीने बीत चुके हैं और डीलर को यह नहीं पता है कि कब डिलीवरी की जाएगी। मेरी बहन की शादी दांव पर लगी हुई है, जीजू नाराज हैं और शादी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं।'

टाटा मोटर्स को भी किया था टैग
ट्वीट करने वाले शख्य ने अपने इस ट्वीट में टाटा मोटर्स को भी टैग किया था। जिस पर टाटा मोटर्स ने उसे जवाब दिया और उसका फोन नंबर मांगा। हालांकि, बाद में इस मामले में दूसरी सच्चाई सामने आई। जब इस शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भी इस तरह के ट्वीट करता रहता है।

ये भी पढ़ें:- अखिलेश के बयान पर भड़की मायावती, बोलीं- 'जो सीएम बनने का खुद का सपना पूरा नहीं करे सके, वो...'ये भी पढ़ें:- अखिलेश के बयान पर भड़की मायावती, बोलीं- 'जो सीएम बनने का खुद का सपना पूरा नहीं करे सके, वो...'

शख्स ने मांगी मांफी
अपने ट्वीट में इस शख्स ने माफी भी मांगी है। उसने लिखा, 'मेरी 'जीजू स्टोरी' इस तरफ तेजी से फैल जाएगी, मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था। यह मेरी एक पैरोडी अकाउंट है। मैं इस तरह की उल्टी सीधी चीजें पोस्ट करता रहा हूं। ये बिल्कुल भी सच नहीं है। हां, लेकिन एक बात सच है कि मैंने कार बुक की थी, जिसे मिलने में देरी हो रही है।'

English summary
Lakhimpur Kheer: Future brother-in-law tweets 'jiju intimidate to call off marriage'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X