कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोलकाता: देश के इकलौते 150 चैनल संगीतमय फव्वारे से नए साल को लगे चार चांद, 8 मंजिल ऊंचाई तक किया स्प्रे

Google Oneindia News

West bengal NEWS, कोलकाता। नववर्ष 2019 दुनियाभर में अलग अलग ढंग से मनाया जा रहा है। ऐसे में देश में भी 'हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेशन' जोरों पर है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है पश्चिम बंगाल को बिजली उत्पादन और आपूर्ति करने वाली आरपी गोयनका ग्रुप की मुख्य कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीईएससी) के रंगीन फव्वारा 'फाउंटेन ऑफ ज्वॉय' ने। यह नववर्ष के स्वागत में डूबे महानगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस फाउंटेन से विभिन्न रंगों में 8 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई का स्प्रे देखने को मिला।

Celebration Happy New Year 2019

150 चैनल संगीतमय फव्वारे को देख अचंभित हुए लोग

विक्टोरिया के समीप सीईएससी के 150 चैनल संगीतमय फव्वारे को नया रूप दिया गया था, जो सिटी ऑफ ज्वॉय के निवासियों के लिए नए साल के पहले दिन ही सही मायनों में फाउंटेन ऑफ ज्वॉय बन गया। इस बारे में सीईएससी के एक प्रवक्ता का कहना है कि कोलकाता के 300 समारोहों के दौरान फाउंटेन ऑफ ज्वॉय को सीईएससी ने भेंट किया था, जिसमें अब रंगीन लाइटिंग सहित संगीत की भी व्यवस्था है।

Celebration Happy New Year 2019

देश में कहीं और नहीं ऐसा फव्वारा
कोलकाता के अलावा देश के अन्य किसी भी शहर में ऐसा कोई संगीतमय फव्वारा नहीं है, जिसमें 150 चैनल हों। अन्य दिनों की अपेक्षा नववर्ष के जश्न के दौरान सीईएससी के इस फाउंटेन ऑफ ज्वॉय की सक्रियता बढ़ गई। कोलकाता में सीईएससी का यह फाउंटेन ऑफ ज्वॉय देश के 3 स्तरीय कैस्केडिंग फव्वारों में से एक है, अन्य एक मैसूर के वृंदावन गार्डेन में स्थित है।

2500 सेमी की ऊंचाई तक स्प्रे कर सकता है

कोलकाता में यह फव्वारा विभिन्न क्षमताओं के 26 पंपों की मदद से 25 विभिन्न पैटर्न संचालित करने के साथ ही पानी को 2500 सेमी की ऊंचाई तक स्प्रे कर सकता है, जो लगभग 8 मंजिला इमारत के बराबर है। इसमें रंगीन रोशनी सहित कई किरणें एकसाथ नजर आएंगी। साथ ही हाई वॉट रिफ्लेक्टर भी है, जो फाउंटेन को आकर्षक और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लगातार रंगों को बदलने में सक्षम हैं।

Celebration Happy New Year 2019

एक अल्ट्रा-फॉस्ट नामक खास तकनीक से इसे एकीकृत किया गया है, जिसमें पानी के प्रभाव को सॉल्वॉइड वाल्व से नियंत्रित किया जा सकता है। ये एक-दूसरे को 12 सेकंड में खोलने और बंद करने में सक्षम हैं, जिससे पानी की शूटिंग तेज गति से होती है।

 देश के पहले हेरिटेज सिटी के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दे रही सरकार देश के पहले हेरिटेज सिटी के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दे रही सरकार

Comments
English summary
New year 2019 celebration: One of India's two three-tier cascading fountains, CESC's The 150-channel musical fountain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X