नौकर के साथ चाची का अवैध संबंध होने पर प्रेमी भतीजे ने जताई नाराजगी फिर हुआ खौफनाक काम
खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में अवैध संबंध के चलते हत्या का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार के बेटे संकेत कुमार के हत्याकांड मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक संकेत का अपने चाची से अवैध संबंध था। हालांकि चाची का घर के नौकर से भी अवैध संबंध था। पुलिस ने आरोपित चाची और नौकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पहले भतीजे के साथ था चाची का अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार संकेत मिश्रा का पिछले चार-पांच साल से अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था। इसी दौरान साल 2017 में संकेत की शादी हो गई। फिर वह अपनी चाची से कम मिलने लगा। इस दौरान चाची का नौकर बिरसा हेमंबरोम के साथ अवैध संबंध शुरू हो गया। संकेत को इस बात की जानकारी हो गई थी फिर तब से तीनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

नौकर के साथ अवैध संबंध होने पर भतीजा करता था झगड़ा
चाची संकेत का बात टालती रही लेकिन संकेत के दिमाग में नौकर खटकता रहा। वह लड़ाई-झगड़ा करने लगा। 5 जनवरी को चाची ने पिकनिक के बहाने से संकेत को कर्रा के प्रेम घाघ बुलाया। इस दौरान नौकर बिरसा कुछ सामान लेने के लिए बाहर गया, जब लौटकर देखा तो चाची और संकेत में हाथापाई हो रही थी। बीच-बचाव करने में संकेत और नौकर की मारपीट होने लगी।

चाची और नौकर ने मिलकर मार डाला
इसी दौरान बिरसा ने बगल में एक गाय चराने वाली महिला के हाथ से धारदार हथियार लिया और संकेत के गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई फिर सबूत मिटाने के लिए मोटर साइकिल से पेट्रोल निकाला और शव को जला दिया। इसके बाद 7 जनवरी को पुलिस को शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान स्थानी पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे के रूप में हुई।

पुलिस ने चाची और नौकर को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच के दौरान मोबाइल के सीडीआर में घटना के दिन अंतिम बार चाची के नंबर से 1048 सेकेंड बात हुई थी। बाद में महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना बुलाया। लेकिन महिला प्रेमी के साथ भाग गई। इसके बाद पुलिस ने 8 सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन कर दोनों को पकड़ लिया।

बहू ने प्रेमी और मामा के साथ मिलकर की सास की हत्या
वहीं पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में बहु ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया। महिला का पति कुछ दिनों के लिए बाहर गया था। इसी दौरान बहू ने प्रेमी और मामा के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी से लटका दिया।
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता पर पत्नी ने लगाया अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप