झारखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंडः हेमंत सरकार ने खेल में उत्कृष्ट काम करने वाले 40 खिलाड़ियों को दी नौकरी

Google Oneindia News

रांची। झारखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए हेमंत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के अलग-अलग खेलों में पदक पा चुके और उत्कृष्ट काम करने वाले खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति होगी। इसके लिए मुख्य सचिव की अधेयक्षता में गठित समिति ने 40 खिलाड़ियों को नौकरी देने पर मुहर लगा दी गई है। तीन खिलाड़ियों को ग्रुप ख में नौकरी मिलेगी। जबकि बाकी खिलाड़ियों को तृतीय वर्ग ग्रुप ग में नौकरी दी जाएगी। इन सभी खिलाड़ियों को 15 दिन के अंदर नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।

hemant soren government give government job to 40 players

कला संस्कृति और खेलकूद विभाग ने आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के 40 खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए अनुशंसा समिति ने इस शर्त के साथ अनुशंसा की है कि अलग-अलग विभागों में इनकी नियुक्ति के पहले सक्षम प्राधिकार से अनुमति प्राप्त कर ली जाएगी। इस लिस्ट में अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों पर ही विचार किया गया है।

बाकी राष्ट्रीय खेलों में चार से 8 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के बारे में आगामी बैठक में विचार किया जाएगा। मौजूदा वक्त में जिन खिलाड़ियों के नाम की अनुशंसा की गई है उनमें तीरंदाजी में मधुमिता कुमारी, के.एच भाग्यवती चानू और एथलेटिक्स में रितेश आनंद को श्रेणी ख की नौकरी में नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।

इसके अलावा हॉकी की बिरसी मुंडू, तीरंदाजी की लखी मंडल, ताईक्वांडो में मनीषा सिंह, हैंडबॉल में वासिऊल हसन, वुशु में कुमारी प्रियंका, इंदु मुंडा और विप्लव कुमार झा, कराटे में अर्पणा कुमारी,तीरंदाजी में जयलक्ष्मी लागुरी, लॉनबाल में कविता कुमारी, साइक्लिंग में नवीन कुमार राम, कराटे में देवानंद बास्के, सीमा कुमारी सिन्हा, तीरंदाजी में तुलसी हेम्ब्रम, वुशु में राहुल मिंज, ज्योति कुमारी, दीपक बहादुर तिलंग, साइक्लिंग में राकुमार भट्ट को चुना गया है।

इसके अलावा लॉबनबाल में आलोक लकड़ा, मो. अबुतालिब अंसारी, राजीव कुमार साहू, नूतन मंजू मिंज, ताइक्वांडो में परवीन अख्तर, प्रीति कुमारी, कराटे में विमला मुंडा, फनी भूषण प्रसाद, तीरंदाजी में रीना कुमारी, सुमनलता मुर्मू, सुकमति पूर्ति, बॉक्सिंग में संगीता खलखो, लॉनबॉल में फरजाना खान, सरिता तिर्की, साइक्लिंग में लखन हांसदा, लॉनबाल में दिनेश कुमार, लवली चौबे, कृष्णा खलखो और कराटे में एम विजय कुमार शामिल है। इन सभी को श्रेणी ग में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी है।

सरकार की पहली सालगिरह पर सीएम हेमंत सोरेन ने की कई घोषणाएं, कहा- रोजगार पर कर रहे हैं फोकससरकार की पहली सालगिरह पर सीएम हेमंत सोरेन ने की कई घोषणाएं, कहा- रोजगार पर कर रहे हैं फोकस

Comments
English summary
hemant soren government give government job to 40 players
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X