जम्मू-कश्मीर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कठुआ कांड की वकील और जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, Tweet कर कारण भी बताया

कठुआ रेप कांड की वकील और कांग्रेस प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा लाल सिंह को यात्रा में शामिल होने की 'अनुमति' मिलने के बाद दिया।

Google Oneindia News

Deepika Pushkar Nath

Deepika Pushkar Nath: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पहुंचने से पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ (Deepika Pushkar Nath) ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने इस्तीफा देने के पीछे का कारण भी ट्वीट करते हुए बताया। दरअसल, उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के पूर्व नेता और मंत्री चौधरी लाल सिंह को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की 'अनुमति' मिलने के बाद दिया है।

कठुआ कांड की वकील और कांग्रेस प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

वह वैचारिक कारणों पर पार्टी छोड़ रही हैं, क्योंकि सिंह आठ साल की बच्ची के बलात्कारियों का 'बेशर्मी से बचाव' करके 2018 के कठुआ दुष्कर्म मामले में अभियोजन का पक्ष कमजोर करने के लिए जिम्मेदार थे।

दीपिका पुष्कर नाथ ने आगे लिखा, 'चौधरी लाल सिंह के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के प्रस्ताव और कांग्रेस की अनुमति के मद्देनजर, मेरे पास कांग्रेस से इस्तीफा देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इतना ही नहीं, दीपिका ने आगे राहुल गांधी का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'लाल सिंह ने बलात्कारियों को बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पूरे क्षेत्र को बांट दिया और यह भारत जोड़ो यात्री के वैचारिक रूप से विपरीत है। वैचारिक आधार पर, मैं ऐसे व्यक्ति के साथ पार्टी का मंच साझा नहीं कर सकती।

लाल सिंह 2018 में कठुआ बलात्कार मामले में बलात्कारियों का खुलकर बचाव करने के लिए जिम्मेदार थे।' बता दें, दो बार के सांसद और तीन बार के विधायक चौधरी लाल सिंह 2014 में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। लाल सिंह पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्री भी थे। गठबंधन सरकार के गिरने से कई महीने पहले लाल सिंह ने कठुआ मामले में खुलकर आरोपियों के समर्थन में आए थे और उन्हें साल 2018 में मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (DSSP) बनाई थी।

Recommended Video

Bharat Jodo Yatra: Kashmir में Rahul Gandhi की जान को ख़तरा, Security Agency अलर्ट | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें:- 'चुनाव आते हैं तो BJP सेना पर करवाती है हमला', बिहार के सहकारिता मंत्री Surendra Yadav के बिगड़े बोलये भी पढ़ें:- 'चुनाव आते हैं तो BJP सेना पर करवाती है हमला', बिहार के सहकारिता मंत्री Surendra Yadav के बिगड़े बोल

लाल सिंह ने कहा कौन हैं दीपिका पुष्कर नाथ?

तो वहीं, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री लाल सिंह मीडिया कर्मियों ने दीपिका पुष्कर नाथ के इस्तीफे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैं तो जानता ही नहीं हूं कि दीपिका पुष्कर नाथ हैं कौन? मैं तो जम्मू कश्मीर का इंचार्ज रहा है। ऐसे लोग अपनी दुकानदारी चलाने के लिए जानबूझकर इस्तीफा देते हैं।' उन्होंने कहा कि कल राहुल गांधी ने यह बात साफ की है कि हमें ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है। यह लोग कारोबारी है, जो लड़ नहीं सकते। जिनको डर लगता है ईडी का। सीबीआई का पुलिस का। उनका कांग्रेस में कोई काम ही नहीं है।

Comments
English summary
Kathua case lawyer and Congress spokesperson Deepika Pushkar Nath resigns
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X