Chenab River Accident: नदी में गिरी कार, चार लोग लापता, तलाश जारी
जम्मू-कश्मीर के डोडा के चिनाब नदी में एक कार गिर गई। जिसके चलते कार में सवार चार लोग लापता हो गए हैं। वाहन और लापता लोगों की तलाश के लिए सुबह से बचाव कार्य जारी है। लेकिन अभी तक किसी का कुछ नहीं पता चल सका है। वहीं, घटनास्थल से एक व्यक्ति का पहचान पत्र बरामद हुआ है। इस बात की जानकारी उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने दी।

J&K | Four people are missing after their car plunged into Chenab river in Doda. Rescue operation underway since morning to find the vehicle & those who have been missing. Identity card of one person recovered from the accident site: Vishesh Paul Mahajan, Deputy Commissioner pic.twitter.com/z6LlkaH1nf
— ANI (@ANI) November 9, 2022
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे के करीब प्रेमनगर के कार सवार चार लोग जा रहे थे। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो कर चिनाब नदी में जा गिरी। वहीं, हादसे की सूचना के बाद पुलिस और अन्य अमला मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव अभियान जारी है। लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं लग पाया है।
गुलाम नवी आजाद ने हादसे पर जताया दु:ख
हादसे की खबर लगते ही गुलाम नवी आजाद और पूर्व मंत्री जीएम सरूरी भी मौक पहुंच गए और हादसे पर दुख जताया है। पुलिस के मुताबिक लापता युवकों की पहचान रोहन मंगोत्रा पुत्र साधु राम नाएडांगरी, अदित्य कोतवाल पुत्र राकेश कुमार निवासी पारयोटे, विशाल चंदेल पुत्र जगदीश निवासी शिवा सुहांडा और सुरजीत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी जोधपुर के रूप में हुई। बताया जाता है कि चारों कार से कश्मीर कार से घूमने के लिए आए थे।
ये भी पढ़ें- Gorakhpur : नहान के दौरान तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत