जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS Tina Dabi ने अब बढ़ाया देश का मान, यूं शुरू हुई थी UPSC टॉपर टीना-आमिर की लव स्टोरी

Google Oneindia News

जयपुर। पहले यूपीएससी टॉपर, फिर शादी और उसके बाद अपने काम-काज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं आईएएस टीना डाबी ने अब देश का मान बढ़ाया है। टीना डाबी को इंटरनेशनल संस्था ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीआई) ने अवैतनिक सलाहकार नियुक्त किया है।

भारत की पहली महिला आईएएस बनी

भारत की पहली महिला आईएएस बनी

इस पोस्ट पर पहुंचने वाली टीना भारत की पहली महिला आईएएस बन गई हैं। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना की नियुक्ति यंग लीडर्स कार्यक्रम 2020-23 के लिए हुई है। इस पद पर रहते हुए टीना यूथ लीडरशिप कार्यक्रम के तहत हर साल होने वाले यूथ लीडरशिप, नेशन बिल्डिंग एंड थॉट लीडरशिप, बिजनेस की संभावनाएं, स्किल डवपलमेंट जैसे कार्यक्रमों के लिए सलाह देंगी।

 जानिए कौन हैं टीना डाबी

जानिए कौन हैं टीना डाबी

टीना डाबी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा 2015 की टॉपर हैं। दूसरे स्थान पर 23 साल के अतहर आमिर उल शफी खान रहे थे। बाद में टीना और अतहर ने लव मैरिज की। 9 नवंबर 1993 को जन्मी टीना ने महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में आईएएस बन गई थीं। टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया था। ट्रेनिग पूरी होने के बाद इन्हें राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में बतौर एसडीएम पहली पोस्टिंग दी गई। इसके बाद सालभर तक भीलवाड़ा में एसडीएम रहीं। भीलवाड़ा से हाल ही इनका श्रीगंगानगर जिला परिषद के सीईओ पद पर ट्रांसफर कर दिया गया।

 स्कूल-कॉलेज में भी रही थीं टॉपर

स्कूल-कॉलेज में भी रही थीं टॉपर

टीना डाबी यूपीएससी से पहले डीयू में पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रहीं। 12वीं बोर्ड में भी टीना ने पॉलिटिकल साइंस और इतिहास में 100 में से 100 नंबर मिले थे। भारतीय राजनीति में उनकी गहरी रुचि है। संसदीय प्रक्रिया और भारतीय संविधान की उनकी गहरी समझ है। टीना मां को अपना आदर्श मानती हैं और अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय भी मां को ही देती हैं। इनके पिता जसवंत डाबी भी यूपीएससी पास कर चुके हैं। टीना की एक छोटी बहन रिया भी हैं। वो भी सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं।

कोरोना से जंग में भीलवाड़ा को बनाया मॉडल

कोरोना से जंग में भीलवाड़ा को बनाया मॉडल

टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप करने के बाद अपने काम के दम पर भी पहचान बनाई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने दस्तक दी तो वहां बतौर एसडीएम कार्यरत टीना डाबी ने अपनी रणनीति से न केवल कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई बल्कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में भीलवाड़ा को देश में मॉडल भी बनाया। टीना ने रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।

टीना-अतहर की स्टोरी भी रही चर्चा में

टीना-अतहर की स्टोरी भी रही चर्चा में

यूपीएससी परीक्षा 2015 में टॉपर टीना डाबी व अतहर आमिर उल शफी खान की लव स्टोरी व शादी में सुर्खियों में रही है। टीना डाबी और अतहर आमिर-उल-शफी खान की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनेस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों ने अपनी नजदीकियों को कभी भी लोगों से नहीं छुपाया। टीना डाबी ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर अपनी और आमिर के रिश्ते के बारे में लोगों को बताया था।

 2018 में की लव मैरिज

2018 में की लव मैरिज

दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर वर्ष 2018 में लव मैरिज कर ली। शादी के बाद दोनों दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के देवेपोरा मट्टन गांव गए जो अतहर का पैतृक गांव बताया जाता है। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वालीं टीना की कश्मीरी मुस्लिम लड़के आमिर से शादी करने पर हिंदू महासभा वालों ने इस ‘लव जिहाद' का नाम दिया था। इस शादी को लेकर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था, लोगों ने टीना को जान से मारने की धमकी और भद्दी गालियां तक दीं थीं।

देश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं अपने स्टेट की चीफ सेक्रेटरीदेश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं अपने स्टेट की चीफ सेक्रेटरी

Tina Dabi IAS appointed as honorary advisor For BRICS Chamber of Commerce and Industry

Comments
English summary
Tina Dabi IAS appointed as honorary advisor For BRICS Chamber of Commerce and Industry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X